मंडला। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने बुधवार को लाडली बहनों को सौगात दी है। उन्होंने प्रदेश की 1.27 करोड़ से अधिक बहनों के खाते में 1552.38 करोड़ की राशि ट्रांसफर की। सीएम ने सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना और 450 में गैस सिलेंडर रीफिल योजना की राशि का भी अंतरण किया। वहीं 1100 जोड़ों को आशीर्वाद दिया और मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना की राशि के चेक भी दिए।

बुधवार को सीएम डॉ मोहन यादव मंडला जिले के दौरे पर पहुंचे। जहां उन्होंने लाडली बहनों के खातों में 23 वीं किस्त ट्रांसफर की। मुख्यमंत्री ने प्रदेश की 1.27 करोड़ से अधिक बहनों के खाते में 1552.38 करोड़ की राशि सिंगल क्लिक के माध्यम से ट्रांसफर की। उन्होंने सिंगल क्लिक से सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के अंतर्गत 56 लाख से अधिक हितग्राहियों को 340 करोड़ से अधिक राशि और 450 में गैस सिलेंडर रीफिल योजना के अंतर्गत 25 लाख से अधिक बहनों के खाते में 57 करोड़ से ज्यादा की अनुदान राशि का अंतरण किया।

ये भी पढ़ें: 2025 में डिफाल्टर हुए किसानों का ब्याज भरेगी सरकार: भारतीय किसान संघ ने CM डॉ मोहन से की मुलाकात, भू अधिग्रहण संशोधन ड्राफ्ट मामले में रखे ये सुझाव

मुख्यमंत्री डॉ मोहन मंडला विधानसभा के टिकरवारा गांव में आयोजित 1100 जोड़ों के सामूहिक विवाह सम्मेलन में भी शामिल हुए। उन्होंने नवदंपतियों को आशीर्वाद दी और उनके जीवन की मंगल कामना की। इस दौरान सीएम ने नवविवाहित जोड़ों को मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना की राशि के चेक भी प्रदान किए। इसके अलावा मुख्यमंत्री ने विकास कार्यों का लोकार्पण और शिलान्यास भी किया।

ये भी पढ़ें: पूरे संसार की दौलत मिल गई… धीरेंद्र शास्त्री ने भीड़ में खड़ी बच्ची को अपने पास बुलाया, झोले से निकालकर दिए 500 रुपये

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H