कुमार इंदर, जबलपुर। मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने जबलपुर में पुलिस विभाग के साथ समीक्षा बैठक की। जिसमें नक्सलवाद को लेकर अहम चर्चा की गई। इस मीटिंग में डीजीपी कैलाश मकवाना, जबलपुर संभाग के सभी एसपी, ए़डीजे इंटेलिजेंस, डीआईजी, बालाघाट आईजी, एसपी हाकफोर्स समेत कई अधिकारी मौजूद रहे।

गुरुवार को मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव जबलपुर पहुंचे। जहां उन्होंने कानून व्यवस्था की समीक्षा की। सीएम ने जबलपुर संभाग के अन्य जिलों में कानून-व्यवस्था बनाये रखने, आपराधिक तत्वों पर नियंत्रण करने के निर्देश दिये। उन्होंने विशेष रूप से बालाघाट, मंडला, डिंडोरी में नक्सल गतिविधियों के उन्मूलन की समीक्षा कर नक्सल उन्मूलन की दिशा में प्रभावी कार्रवाई करने के निर्देश दिए।

ये भी पढ़ें: MP Morning News: ओंकारेश्वर में आदि गुरु शंकराचार्य प्रकटोत्सव आज, CM डॉ मोहन इन कार्यक्रमों में होंगे शामिल, लाडली लक्ष्मी उत्सव मनाएगी सरकार, भोपाल में लव जिहाद के खिलाफ प्रदर्शन

मुख्यमंत्री ने विशेष रूप से कहा कि कानून और व्यवस्था की दृष्टि से पूरे प्रदेश के साथ हर जिले को आदर्श रूप में लाना है। जुआं, सट्टा, अवैध मादक पदार्थ व अवैध रेत उत्खनन व परिवहन पर कठोर कार्रवाई करें। धार्मिक स्थलों पर ध्वनि विस्तारक यंत्रों, खुले में मांस बिक्री, गौवंश की तस्करी पर भी प्रभावी नियंत्रण और सख्ती से रोकथाम सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि आपराधिक गतिविधियों में संलिप्त व्यक्तियों की पहचान कर सख्त कार्रवाई करें।

ये भी पढ़ें: अब एक क्लिक पर मिलेंगे 100 साल पुराने राजस्व रिकॉर्ड, जबलपुर में प्रदेश के पहले हाईटेक राजस्व रिकॉर्ड रूम का CM डॉ मोहन ने किया उद्घाटन

सीएम डॉ मोहन ने कहा कि जनजातियों से विवाह कर भूमि व संपत्ति के मालिक बनने की साजिश पर कड़ी निगरानी रखें, सतर्कता दिखायें। उन्होंने कहा कि कानून और व्यवस्था बनाये रखने में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जायेगी। इस बैठक में डीजीपी कैलाश मकवाना, जबलपुर संभाग के सभी एसपी, एडीजे इंटेलिजेंस ए साई मनोहर, तरुण नायक डीआईजी नक्सलाइड, बालाघाट आईजी संजय कुमार, एसपी हाकफोर्स सिराज के एम, पंकज श्रीवास्तव एडीजी नक्सल, आईजी जबलपुर सचिन अतुलकर समेत संभाग के वरिष्ठ पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H