भोपाल। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा है कि देश के कुल दुग्ध उत्पादन का 9 प्रतिशत उत्पादन मध्यप्रदेश में होता है। इसे 20 प्रतिशत तक ले जाने के लिए समन्वित प्रयास किए जाएंगे। प्रदेश के ग्रामों में सहकारिता क्षेत्र को मजबूत बनाकर लक्ष्य प्राप्त किया जाएगा।

दरअसल, शनिवार को सीएम डॉ मोहन यादव ने मुख्यमंत्री निवास स्थित समत्व भवन में संगठित क्षेत्र में दुग्ध संकलन बढ़ाने और सहकारी दुग्ध संघ और महासंघ के सुदृढ़ीकरण के संबंध में उच्च स्तरीय बैठक में वरिष्ठ अधिकारियों से चर्चा की। इस दौरान पशुपालन एवं डेयरी विकास राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) लखन पटेल, विधायक हेमंत खंडेलवाल, मुख्य सचिव अनुराग जैन और नेशनल डेयरी डेवलपमेंट बोर्ड (एडीडीबी) के चेयरमेन डॉ. मीनेश शाह सहित विभागीय अधिकारी भी मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें: CM डॉ मोहन यादव ने किया 10 हजार गायों की क्षमता वाली हाईटेक गौशाला का भूमि-पूजन, बोले- जिसके घर में गाय का कुल, वह घर गोकुल

सीएम डॉ. मोहन ने कहा कि सहकारी क्षेत्र में दुग्ध उत्पादन के प्रयासों में वृद्धि की जाएगी। प्रदेश के जिन ग्रामों में सहकारी समितियां कार्य कर रही हैं, वहां दुग्ध उत्पादन बढ़ाने में अच्छी सफलता मिलेगी। साथ ही शेष ग्रामों के लिए कार्ययोजना तैयार की गई है। इस कार्ययोजना के क्रियान्वयन के लिए जिला स्तर पर प्रयास किए जा रहे हैं। राजगढ़ जैसे जिलों में किसान उत्पादक संगठन, पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के माध्यम से उत्साहपूर्ण पहल कर चुके हैं।

ये भी पढ़ें: बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने सुनी पीएम मोदी के ‘मन की बात’: विजयपुर में हार और राम निवास के बयान पर VD शर्मा ने कही ये बात

मुख्यमंत्री ने कहा कि दुग्ध उत्पादन बढ़ाने के लिए सहकारिता से जुड़े नियमों और अधिनियमों में आवश्यकतानुसार संशोधन की कार्यवाही भी की जाएगी। वहीं बैठक में जानकारी दी गई कि नेशनल डेयरी डेवलपमेंट बोर्ड के साथ हुए अनुबंध के फलस्वरूप प्रदेश में दुग्ध उत्पादन में वृद्धि के प्रयास बढ़ाए गए हैं। बैठक से पहले सीएम ने एनडीडीबी के चेयरमेन मीनेश शाह का पुष्पगुच्छ भेंटकर स्वागत किया।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m