भोपाल। मध्य प्रदेश में मेघावी छात्रों को स्कूटी मिलने का सिलसिला अब भी जारी है। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने घोषणा के फौरन बाद 12वीं टॉपर्स को एक कार्यक्रम में स्कूटी बांटी। वहीं अब मेरिट लिस्ट वाले छात्रों के लिए राशि जारी कर दी है। सीएम ने कहा कि मेरिट लिस्ट में शामिल विद्यार्थियों को लैपटॉप की राशि भी जल्द ही मिलेगी।
अपनी पसंद से पेट्रोल या ई-स्कूटी खरीद सकते हैं बच्चे
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने आगे कहा, राज्य सरकार की ओर से प्रावीण्य सूची के बच्चों को स्कूटी का वितरण किया जा चुका है। अब बच्चे अपनी पसंद और आवश्यकता के अनुसार पेट्रोल या इलेक्ट्रिक स्कूटी खरीद सकते हैं। इसके लिए सभी जिलों को राशि पहुंचा दी गई है।
छात्रों को प्रोत्साहित करना राज्य शासन का दायित्व
सीएम कहा कि आधुनिक समय में बच्चों के बौद्धिक विकास में लैपटॉप सहायक है। जल्द ही कार्यक्रम आयोजित कर विद्यार्थियों को लैपटॉप के लिए राशि अंतरित की जाएगी। जो अपनी प्रतिभा, मेहनत और लगन के बल पर उपलब्धि अर्जित कर रहे हैं, उन्हें प्रोत्साहित करना राज्य शासन का दायित्व है। उच्चतर माध्यमिक विद्यालयों से जो विद्यार्थी प्रावीण्य सूची में आ रहे हैं, उन्हें राज्य सरकार द्वारा स्कूटी और लैपटॉप प्रदान किए जा रहे हैं।
21 हजार विद्यार्थियों को दी जाएगी स्कूटी
गौरतलब है कि 5 फरवरी को 7,900 मेघावी छात्रों को स्कूटी बांटने के बाद सीएम डॉ. मोहन यादव ने 21 हजार विद्यार्थियों को स्कूटी देने की घोषणा की थी। सीएम ने कार्यक्रम के बाद कहा, “हमारी सरकार, सभी हितग्राहियों को जनहितकारी योजनाओं का लाभ देने के लिए संकल्पित है। मेधावी विद्यार्थियों को आज स्कूटी प्रदान की गई हैं, प्रदेश भर में लगभग 21 हजार मेधावी विद्यार्थियों को स्कूटी प्रदान की जाएंगी। सरकार विद्यार्थियों की बेहतरी के लिए लगातार कार्य कर रही है।”
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें