
भोपाल। चैपियंस ट्रॉफी में आज 9 मार्च को भारत और न्यूजीलैंड के बीच फाइनल मैच खेला जाएगा। इससे पहले मध्य प्रदेश के सीएम डॉ मोहन यादव का बयान सामने आया हैं। उन्होंने कहा कि भारतीय टीम 25 साल का बदला जरूर लेगी। वहीं मुख्यमंत्री ने भारतीय खिलाड़ियों को बधाई भी दी है।
भारत और न्यूजीलैंड फाइनल मैच से पहले एमपी के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि हम सभी के लिए यह बहुत खास दिन है। मुझे पूरा विश्वास है कि जिस तरह से भारतीय टीम ने प्रदर्शन किया है, वह 25 साल का बदला जरूर लेगी। जिस तरह से खिलाड़ियों ने कड़ी मेहनत की है, वे अपने खेल के जरिए भारत को गौरवान्वित करेंगे। वहीं सीएम ने खिलाड़ियों को बधाई भी दी है।
ये भी पढ़ें: चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल से पहले महाकाल की नगरी में विशेष यज्ञ: बगलामुखी मंदिर में मिर्ची अनुष्ठान, 51 पंडितों ने किया शत्रु नाशक पूजन, भारत की जीत की मांगी दुआ
फैंस के सिर चढ़कर बोल रहा क्रिकेट का रोमांच
मध्य प्रदेश में क्रिकेट का रोमांच फैंस के सिर चढ़कर बोल रहा है। प्रदेशभर में जगह जगह भारत की जीत के लिए हवन पूजन किए जा रहे हैं। वहीं राजधानी भोपाल में मैच देखने के लिए कई जगह स्क्रीन लगाई गई है। क्रिकेट फैंस एक जगह बड़ी स्क्रीन पर मैच देखने के लिए जमा होंगे।
भारत की जीत की दुआ
आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी का आज यानी 9 मार्च को फाइनल मुकाबला खेला जाएगा। यूएई के दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में भारत और न्यूजीलैंड (India vs New Zealand) की टीम आमने-सामने होंगी। इसे लेकर क्रिकेट प्रेमियों में जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है। वहीं फैंस चैपियंस ट्रॉफी के फाइनल मुकाबले में भारत की जीत की दुआ कर रहे हैं। मंदिरों में पूजा पाठ की जा रही है।
ये भी पढ़ें: बाबा महाकाल से जीत की दुआ… चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल से पहले उज्जैन पहुंचे वेंकटेश अय्यर, भगवान महाकालेश्वर के किए दर्शन, कहा- ट्रॉफी लेकर वतन लौटेगी भारतीय टीम
25 साल बाद फिर आमने-सामने
आपको बता दें कि यह पहला मौका नहीं, जब भारत और न्यूजीलैंड चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में आमने-सामने होंगे। साल 2000 में भी दोनों टीमों के बीच खिताबी मुकाबला हुआ था। जिसमें न्यूजीलैंड ने भारत को हराकर पहली बार ICC की ट्रॉफी जीती थी। अब 25 साल बाद भारत के पास हार का बदला लेने का शानदार मौका है।
टीम इंडिया का पलड़ा भारी
टीम इंडिया चैंपियंस ट्रॉफी का पांचवा फाइनल मैच खेलेगी। भारतीय टीम न्यूजीलैंड को हराकर तीसरी बार इस खिताब पर कब्जा जमाना चाहेगी। बात करें दुबई स्टेडियम की तो इस मैदान पर भारत का पलड़ा भारी है। भारतीय टीम ने 10 में से 9 मैचों पर जीत हासिल की है, जबकि एक मुकाबला ड्रा रहा है। वहीं न्यूजीलैंड ने दुबई में तीन मैच खेले है, जिनमें से दो में हार और एक मैच टाई रहा है।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें