भोपाल। मध्य प्रदेश के सीएम डॉ मोहन यादव आज खजुराहो जाएंगे। जहां वे महाराजा छत्रसाल कान्वेंशन सेंटर में दो दिवसीय बुंदेलखंड विकास संवाद (परिसंवाद) कार्यक्रम में शामिल होंगे। इस कार्यक्रम में बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा, नागरिक एवं उपभोगता संरक्षण मंत्री गोविंद सिंह राजपूत, पर्यटन मंत्री धर्मेंद्र सिंह लोधी, बागेश्वर धाम प्रमुख पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री भी शिरकत करेंगे।

मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव 24वीं अखिल भारतीय पुलिस वॉटर स्पोर्ट का शुभारंभ करेंगे। यह कार्यक्रम बड़ा तालाब वॉटर स्पोर्ट क्लब पर आयोजित किया जा रहा है।

CM की ट्रांजिट विजिट आज

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव आज ट्रांजिट विजिट पर ग्वालियर जाएंगे। वे सुबह 11.35 बजे राजमाता विजयाराजे सिंधिया एयर टर्मिनल महाराजपुरा पहुंचेंगे। एयरपोर्ट से ही मुरैना जिले के प्रवास पर जाएंगे। दोपहर लगभग एक बजे सुमावली के अंतर्गत राजघाट हेलीपेड पहुंचेंगे, जहां स्थानीय कार्यक्रम में भाग लेंगे। हेलीकॉप्टर के जरिए दोपहर 3 बजे मुरैना जिले में स्थित करह धाम आश्रम पहुंचेंगे। यहां स्थानीय कार्यक्रम में भाग लेने के बाद दोपहर लगभग 4 बजे वापस ग्वालियर विमानतल पहुंचेंगे। फिर राजकीय विमान से भोपाल के लिये प्रस्थान करेंगे।

राज्यपाल के ग्वालियर दौरे का दूसरा दिन

राज्यपाल मंगूभाई पटेल के ग्वालियर दौरे का आज दूसरा दिन है। वे आज छीमक और चैत गांव का भ्रमण करेंगे। डबरा तहसील के छीमक गांव में मुख्यमंत्री दुधारू पशु प्रदाय योजना के तहत हितग्राहियों को भैंस और पशु आहार वितरित करेंगे। घाटीगांव विकासखंड के ग्राम चैत में पीएम जनमन आवासों का अवलोकन करेंगे। राज्यपाल हितग्राहियों से संवाद भी करेंगे। वहीं एक हितग्राही के घर पर दोपहर का भोजन भी करेंगे। दोपहर लगभग 2.35 बजे राजमाता विजयाराजे सिंधिया विमानतल पहुंचकर हेलीकॉप्टर से भोपाल के लिये प्रस्थान करेंगे।

आज सुप्रीम कोर्ट में भोजशाला पर होगी सुनवाई

मध्य प्रदेश के धार स्थित ऐतिहासिक भोजशाला में याचिकाकर्ता आशीष गोयल की लगाई गई याचिका पर आज सुबह 11 बजे सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होगी। इस दौरान याचिकाकर्ता समेत अन्य लोग नए तर्कों के साथ अपना पक्ष रखेंगे। जिसमें बताया जाएगा कि भोजशाला का मुद्दा और इस परिसर की प्रकृति काशी-मथुरा व अयोध्या के समान है।

गिद्धों की आज से होगी गणना

प्रदेश में आज से गिद्धों की गणना होगी। संख्या और उनकी स्थिति का आकलन करने के लिये गिद्ध गणना वर्ष 2024-25 पूरे प्रदेश में 17 फरवरी से प्रारंभ होगी जो दो चरणों की जाएगी। गिद्दों के आंकलन की गणना वर्ष में दो बार की जाती है। शीतकालीन गिद्ध गणना 17, 18 व 19 फरवरी को होगी और ग्रीष्मकालीन गिद्ध गणना 29 अप्रैल 2025 को की जाएगी। शीतकालीन गिद्ध गणना सुबह 7 बजे से 8 बजे तक होगी। ऐसे स्थान जहां पर ऊंची चट्टान है, उन स्थानों पर अधिकतम 9 बजे तक गणना की जा सकती है। केवल बैठे हुए गिद्धों की गणना की जाएगी।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H