MP Morning News: मध्य प्रदेश के सीएम डॉ मोहन यादव आज शुक्रवार को वीर बाल दिवस पर गुरुद्वारा में माथा टेकेंगे। मुख्यमंत्री कुटीर एवं ग्रामोद्योग विभाग की समीक्षा बैठक भी करेंगे। इसके अलावा भोजपाल महोत्सव मेला में भी शामिल होंगे। आइए एक नजर डालते है एमपी की आज की बड़ी खबरों पर…
CM के आज के कार्यक्रम
मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव सुबह 10:30 बजे हमीदिया रोड स्थित गुरुद्वारा जाएंगे। वीर बाल दिवस पर सीएम गुरुद्वारा में माथा टेकेंगे। सुबह 11 बजे भाजपा प्रदेश कार्यालय जाएंगे। दोपहर 1.40 बजे कुटीर एवं ग्रामोद्योग विभाग की समीक्षा बैठक करेंगे। इसके बाद रात 9 बजे गोविंदपुरा स्थित भेल दशहरा मैदान में भोजपाल महोत्सव मेला में शामिल होंगे।
एमपी कांग्रेस की बड़ी बैठक आज
मध्य प्रदेश कांग्रेस की आज बड़ी बैठक होगी। पॉलिटिकल अफेयर कमेटी के प्रदेश कार्यकारिणी की मीटिंग बुलाई गई है। जिसमें संगठन को लेकर कई फैसले लिए जाएंगे। मंडलम, मोहल्ला, गांव कमेटी बनाने को लेकर चर्चा होगी। साल 2026 को लेकर रोड मैप बनाया जाएगा। इस बैठक में पीसीसी चीफ जीतू पटवारी, नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार, प्रदेश प्रभारी हरीश चौधरी, पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह समेत पॉलिटिकल अफेयर कमेटी के सदस्य और प्रदेश कार्यकारिणी के पदाधिकारी शामिल होंगे।
474 पदों पर सीधी भर्ती
मध्य प्रदेश में 474 पदों पर सीधी भर्ती निकली है। मप्र कर्मचारी चयन मंडल (MPESB) ने मेडिकल कॉलेजों से लेकर निगमों तक वैकेंसी निकाली है। मेडिकल सोशल वर्कर, फिजियोथेरेपिस्ट, क्लिनिकल साइकोलॉजिस्ट, लैब टेक्नीशियन, डाटा एंट्री ऑपरेटर, सहायक अस्पताल प्रबंधक, ट्यूटर, असिस्टेंट प्रोफेसर सहित कई पद शामिल हैं। सभी पदों पर चयन लिखित परीक्षा के माध्यम से होगा। इसके लिए 24 दिसंबर से आवेदन शुरू हो गए है। 7 जनवरी तक फॉर्म जमा होंगे।
सिंगरौली से भोपाल के लिए हर दिन ट्रेन
सांसद डॉ. राजेश मिश्रा की पहल से सिंगरौली जिले को बड़ी सौगात मिली हैं। अब सिंगरौली से भोपाल के लिए सप्ताह के सातों दिन ट्रेन चलेगी। बैढ़न स्थित सांसद कार्यालय में पत्रकार वार्ता के दौरान सांसद ने बताया कि पहले यह ट्रेन केवल तीन दिन चलती थी। केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव को पत्र लिखकर सातों दिन ट्रेन चलाने की मांग की गई थी। जिसे रेल मंत्रालय ने स्वीकार कर लिया। नई व्यवस्था के तहत धनबाद और चोपन से होकर सिंगरौली वाया भोपाल ट्रेनें चलेंगी। इस फैसले पर देवसर जनपद अध्यक्ष प्रणव उर्फ विरू पाठक, अधिकारी, व्यापारी और आम नागरिकों ने सांसद का स्वागत कर आभार जताया हैं।
हेलमेट नहीं लगाना जेब पर पड़ेगा भारी
हेलमेट नहीं लगाने पर अब 300 रुपये की जगह 500 रुपये का जुर्माना लगेगा। परिवहन आयुक्त कार्यालय ने शासन को प्रस्ताव भेजा है। नया प्रावधान जनवरी 2026 में लागू हो सकता है। प्रदेश में 3 साल पहले अर्थ दंड बढ़ाने का प्रावधान लाया गया था। कैबिनेट में कुछ मंत्रियों की असहमति के कारण अर्थदंड नहीं बढ़ाया गया था। आपको बता दें कि सड़क दुर्घटना में 80 प्रतिशत वाहन चालकों की मौत की वजह हेलमेट न पहनना है।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें


