MP Morning News: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव आज कई कार्यक्रमों में शामिल होंगे। वे सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती, सुंदरलाल पटवा की जयंती और सरपंच महासम्मेलन में भी शामिल होंगे। इसके अलावा सीएम मंगलवार को दिल्ली भी जाएंगे।

CM के आज के कार्यक्रम

तय कार्यक्रम के मुताबिक, सीएम डॉ मोहन यादव सुबह 10 बजे मंत्रालय पहुंचेंगे। जहां सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती कार्यक्रम में शामिल होंगे। यूनिटी मार्च में शिरकत करेंगे। सुबह 10:30 बजे विधानसभा पहुंचेंगे। यहां सुंदरलाल पटवा की जयंती कार्यक्रम में शामिल होंगे। सुबह 11 बजे जंबूरी मैदान जाएंगे। जहां सरपंच महासम्मेलन में भाग लेंगे। इसके बाद दोपहर 2:35 बजे भोपाल से दिल्ली के लिए रवाना होंगे। शाम 4 बजे सुषमा स्वराज भवन दिल्ली में स्थानीय कार्यक्रम में शामिल होंगे।

कांग्रेस की ट्रेनिंग का आज आखिरी दिन

पचमढ़ी में कांग्रेस की ट्रेनिंग का आज आखिरी दिन है। कांग्रेस जिला अध्यक्षों का प्रशिक्षण शिविर 10 दिन तक चला। जिसमें अनुशासन, पार्टी और खुद को मानसिक रूप से किस तरीके से मजबूत रखें इसके बारे में बताया गया। ट्रेनिंग सेशन में राहुल गांधी भी शामिल हुए थे। मध्यप्रदेश कांग्रेस में पहली बार जिला अध्यक्षों को लेकर आयोजित प्रशिक्षण शिविर हुआ था।

दिल्ली में धमाके के बाद MP में अलर्ट

दिल्ली के लाल किले के पास कार में विस्फोट के बाद मध्य प्रदेश में भी अलर्ट जारी किया गया है। राजधानी भोपाल, इंदौर, उज्जैन, ग्वालियर और जबलपुर समेत कई शहरों में पुलिस ने विशेष चेकिंग अभियान चलाया हैं। चप्पे-चप्पे पर नजर रखी जा रही है।

भोपाल में आज भी बिजली रहेगी गुल

राजधानी भोपाल में आज भी कई इलाकों में बिजली गुल रहेगी। सुबह 8 से 10 बजे तक अंबर कॉम्पलेक्स एवं आसपास, सुबह 10 से दोपहर 3 बजे तक प्रोफेसर कॉलोनी, ओल्ड विधानसभा, कुम्हारपुरा, तोफ खाना, यादवपुरा, रुस्तम परिसर, आम वाली बगिया एवं आसपास, सुबह 10 से शाम 4 बजे तक उमा विहार, कटियार मार्केट, अब्बास नगर, समृद्धि परिसर, ललिता नगर, अंकित परिसर, ओम नगर, राजहर्ष कॉलोनी एवं आसपास के इलाके और सुबह 10 से शाम 4 बजे तक इंद्रप्रस्थ, सन सिटी, इंद्र विहार, आदित्य एवेन्यू, हज हाउस, मनुआभान टेकरी, पंचवटी कॉलोनी पार्क-1, 2, 3 और 4, टैगोर नगर, इंदिरा नगर, दीप मोहिनी, गोपाल नगर, जन सहयोग कॉलोनी, सुख सागर फेस-3 एवं आसपास के इलाके में बिजली सप्लाई प्रभावित रहेगी।

टीटी नगर में कॉन्फ्रेंस

भोपाल के टीटी नगर में स्थित मॉडल हायर सेकेंडरी स्कूल में करिअर एक्जिबिशन-कम-कॉन्फ्रेंस 2025 का आयोजन किया जाएगा। जहां विभिन्न नेशनल इंटरनेशनल संस्थान सहभागिता करेंगी। छात्रों की ओर से तैयार करिअर आधारित मॉडल्स, चार्ट्स और प्रेजेंटेशन किया जाएगा। यहां कौशल-स्वरोजगार आधारित स्टॉल्स भी होंगे। वहीं “उड़ान” करिअर लीफलेट का विमोचन किया जाएगा।

राग भविष्य युवा खोज समारोह

दुष्यंत कुमार स्मारक पांडुलिपि संग्रहालय में आज अभिनव कला परिषद की ओर से 63वां ‘राग भविष्य युवा खोज समारोह’ होगा। जिसमें ऋषभ मलिक वायलिन वादन, समर्थ शर्मा और अभिजीत गडेकर तबला जुगलबंदी, विक्रमादित्य गुप्ता ध्रुपद गायन की प्रस्तुति देंगे। पद्मश्री पं. उमाकांत गुंदेचा, पं. किरण देशपांडे और राजेश भट्ट युवा कलाकारों को ‘कल के कलाकार’ उपाधि देंगे।

श्री राम कथा का आखिरी दिन आज

भोपाल के डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी नगर के शिर्डीपुरम स्थित सिग्नेचर क्राउन के सामने श्रीराम कथा का आज आखिरी दिन है। जहां प्रसिद्ध कथा वाचक धर्मपथिक शैलेन्द्र कृष्ण शास्त्री जी महाराज शाम 4 से 7 बजे तक कथा का वाचन करेंगे।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H