शब्बीर अहमद, भोपाल। मध्य प्रदेश के सीएम डॉ मोहन यादव आज कई कार्यक्रमों में भाग लेंगे। वे कुलपतियों के साथ बैठक करेंगे। राजेश्वरी युवा महोत्सव कार्यक्रम में शिरकत करेंगे। CM आज PARTH स्कीम की शुरुआत करेंगे। वहीं मुख्यमंत्री आज उत्तरप्रदेश के दौरे पर भी जाएंगे।

युवाओं को सेना-पुलिस की ट्रेनिंग देगी सरकार

मोहन सरकार मध्य प्रदेश के युवाओं को सेना-पुलिस की ट्रेनिंग देगी। सीएम डॉ. मोहन यादव आज PARTH स्कीम की शुरुआत करेंगे। पुलिस आर्मी रिक्रूटमेंट ट्रेनिंग एंड हुनर की शुरुआत होगी। मध्यप्रदेश युवा प्रेरक अभियान का शुभारंभ होगा। युवाओं को भारतीय सेना, पुलिस, पैरा मिलिट्री आदि में ट्रेनिंग भी देगी सरकार

मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव सुबह 10:45 बजे राजभवन पहुंचेंगे। सुबह 11:00 बजे विश्वविद्यालय के कण को समीक्षा हेतु कुलगुरु/ कुलपतियों के साथ बैठक करेंगे। दोपहर 12:55 बजे टीटी नगर स्टेडियम पहुंचेंगे। दोपहर 1:00 राजेश्वरी युवा महोत्सव कार्यक्रम में शामिल होंगे।

ये भी पढ़ें: सिंहस्थ 2028 को लेकर CM डॉ. मोहन यादव ने ली बैठक: प्रयागराज और हरिद्वार कुंभ मॉडल का अध्ययन करने के दिए निर्देश, कहा- हर 15 दिन में करें मॉनिटरिंग

इसके बाद दोपहर 2:20 बजे भोपाल से आगरा उत्तर प्रदेश के लिए रवाना होंगे। सीएम डॉ मोहन 3:20 बजे आगरा से उदासीन रमणरेती जनपद मथुरा पहुंचेंगे। जहां वे स्थानीय कार्यक्रम में शामिल होंगे। फिर शाम 5:30 बजे श्री कृष्ण जन्मभूमि स्थल पहुंचेंगे। यहां स्थानीय कार्यक्रम एवं रात्रि विश्राम करेंगे।

HMPV अलर्ट

देशभर में आधा दर्जन से ज्यादा HMPV के मरीज सामने आए हैं। बढ़ते संक्रमण को देखते हुए मध्य प्रदेश में कई जगहों पर अलर्ट जारी किया गया है। स्वास्थ्य विभाग की सभी इकाइयों को पूरे ऐहतियात बरतने के निर्देश दिए गए है। सर्दी, खांसी, बुखार और सांस लेने में तकलीफ वाले मरीजों को जरूरत के हिसाब से आइशोलेशन में रखने की बात कही है।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m