शिखिल ब्यौहार, भोपाल. मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव शपथ लेते हुए एक्शन मोड में नजर आ रहे हैं. मुख्यमंत्री बनने के बाद से ही लगातार सभी विभागों की समीक्षा कर रहे हैं और बैठक में अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दे रहे हैं. इसी कड़ी में सीएम यादव ने मंत्रालय में आज राजस्व विभाग की समीक्षा बैठक ली.

मुख्यमंत्री ने ली स्कूल शिक्षा विभाग की समीक्षा बैठक, दिए अधिकारियों को कई अहम निर्देश

मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने बैठक में राजस्व विभाग के अधिकारियों को कई अहम निर्देश दिए हैं. मुख्यमंत्री ने अधिकारियों से राजस्व रिकार्ड सुधारने के लिए कैंप लगाने की बात कही. उन्होंने कहा कि राजस्व विभाग का जनता से सीधा जुड़ाव रखें. आम जन को कोई परेशानी न हो….उनकी शिकायतों का करें निराकरण.

विकसित भारत संकल्प यात्रा: पीएम मोदी ने देवास की रुबीना बी से किया वर्चुअल संवाद, वीसी के माध्यम से जुड़े सीएम मोहन यादव  

मुख्यमंत्री ने कहा कि पटवारी और अन्य अधिकारी पंचायतों में उपस्थित रहे. पारदर्शिता और स्वच्छता से कार्यों का संपादन हो. प्रशासन में आईटीआई का प्रयोग निरंतर किया जाए. स्पॉट पर समाधान की कार्रवाई हो. राजस्व कर्मचारियों की जवाबदेही तय होना चाहिए.

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus