राकेश चतुर्वेदी, भोपाल। CM Dr Mohan Yadav Train Journey: जबलपुर से भोपाल के लिए चली इंटरसिटी एक्सप्रेस के यात्री उस वक्त हैरान रह गए, जब उनके बीच अचानक मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव पहुंचे। एक बार तो किसी को यकीन नहीं हुआ कि प्रदेश के मुखिया उनके साथ एक आमयात्री की तरह सफर कर रहे हैं। लेकिन मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के सहज अंदाज ने यात्रियों का दिल जीत लिया। 

सीएम ने ली सेल्फी, बच्चों को दी टॉफी

नर्मदापुरम से भोपाल तक के सफर में मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने यात्रियों के साथ न केवल चर्चा की बल्कि दिल खोलकर उनके साथ सेल्फी ली। इतना ही नहीं सीएम डॉ यादव ने कोच में मौजूद बच्चों को टॉफी देकर दुलार किया। जननायक डॉ. मोहन यादव की इस सादगी को देख यात्री भी गदगद नजर आए।

जबलपुर इंटरसिटी एक्सप्रेस से भोपाल के लिए हुए रवाना

दरअसल, नर्मदापुरम में मां नर्मदा जयंती के अवसर पर आयोजिक कार्यक्रम में शिरकत करने के बाद मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव जबलपुर इंटरसिटी एक्सप्रेस से भोपाल के लिए रवाना हुए। अचानक मुख्यमंत्री को अपने बीच पाकर यात्री भी हैरान रह गए। लेकिन मुख्यमंत्री बिलकुल आम यात्री की तरह वहां मौजूद लोगों में घुलमिल गए। इस दौरान मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने बच्चों को टॉफी दी और दुलार किया तो यात्रियों से चर्चा कर उनका हालचाल जाना। 

छात्रों से शिक्षा और विजन की ली जानकारी

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कई युवाओं से भी चर्चा कर उनकी शिक्षा और विजन के बारे में जानकारी ली। इस दौरान उत्साहित यात्रियों ने सीएम के साथ सेल्फी भी ली। मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव से मिलने के लिए यात्रियों में यहां गजब का उत्साह दिखा। अपने इस सफर को लेकर मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि “जहां जनता वहां जनसेवक होना चाहिए। इस सफर में मुझे बड़ा आनंद आया। कई लोगों से मिलने और उनकी बातें सुनने उनके सुझाव जानने का अवसर मिला।”

सीएम डॉ. मोहन की सादगी के यात्री भी हुए मुरीद

अपने फैसलों और सुशासन से प्रदेश ही नहीं देश में अपनी पहचान बनाने वाले मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने अपने सहयात्रियों को भी अपने देसी अंदाज से अपना मुरीद बना लिया। ट्रेन में सफर कर रहे यात्रियों ने मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की शालीनता और उनके अपनेपन की जमकर प्रशंसा की। सभी ने कहा कि उन्हें लगा ही नहीं कि इतने बड़े राज्य के मुख्यमंत्री उनके साथ सफर कर रहे हैं।

मैं कर्म करने में विश्वास करता हूं- सीएम यादव

सीएम डॉ. यादव का कहना है कि मैं कर्म में विश्वास करता हूं। मैं इसके अलावा कुछ और नहीं जानता। प्रदेश का मुखिया होने के नाते मेरा कर्तव्य जनता की सेवा करना है। इसके अलावा मेरे मन में कुछ और विचार आता ही नहीं है। एक मुख्यमंत्री तब मुख्यमंत्री कहलाने का अधिकारी है, जब उसकी जनता उससे प्रेम करे और उस पर विश्वास करे। मैं लगातार यही प्रयास करता हूं कि जनता का विश्वास और प्रेम मेरे प्रति कम न हो, और न उनके मन को किसी प्रकार की ठेस लगे।

अपनी और स्टाफ की टिकट बुक कराई

सीएम डॉ. मोहन यादव और उनके स्टाफ ने नर्मदापुरम से रानी कमलापति रेलवे स्टेशन तक बाकायदा इंटरसिटी एक्सप्रेस की टिकट बुक कराई। एक्सप्रेस में मौजूद टीसी ने उनके टिकट चेक भी किए। 

दिखी पीएम मोदी की झलक

सीएम डॉ. यादव की इस यात्रा के दौरान उनमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की झलक दिखाई दी। जिस तरह पीएम मोदी लोगों के बीच जाकर खुद को भूल जाते हैं, उसी तरह सीएम डॉ. यादव भी जनता के बीच खो से गए। उन्होंने जनता से हाथ मिलाया, उनसे बात की, उनके साथ सेल्फी खिंचवाई। उन्होंने जनता से मन की बात उसी तरह शेयर की, जिस तरह पीएम मोदी करते हैं। इस मौके पर उन्होंने जनता से कहा कि किसी को भी किसी तरह की चिंता करने की जरूरत नहीं है। उनका बेटा उनके साथ है। जनता के कल्याण में किसी भी चीज को रुकावट बनने नहीं दिया जाएगा। उनके कल्याण के लिए जिस हद तक जाना पड़े मैं जाऊंगा।

पहले भी पेश कर चुके हैं  सादगी की मिसाल

बता दें, सीएम डॉ. मोहन यादव इससे पहले भी कई बार सादगी की मिसाल पेश कर चुके हैं। वे जनता से सीधा संवाद की शैली के लिए चर्चित रहे हैं। वे कई बार बिना किसी सुरक्षा और तामझाम के सड़कों पर निकलकर लोगों से मुलाकात कर चुके हैं।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H