शब्बीर अहमद, भोपाल। मध्य प्रदेश के सीएम डॉ. मोहन यादव आज 66 मेडिकल मोबाइल यूनिट को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। इससे 21 जिलों के 87 विकासखंड के लाखों नागरिकों को स्वास्थ्य सुविधा मिलेगी। प्रदेश के दूरस्थ और पिछड़े क्षेत्रों तक स्वास्थ्य सेवाएं पहुंचाने के लिए मोबाइल मेडिकल यूनिट सेवा शुरू हो रही है। 1268 ग्रामों की 3.12 लाख आबादी को स्वास्थ्य सुविधा मिलेंगी।

एक मोबाइल मेडिकल यूनिट की लागत 33 लाख 86 हजार रुपये है। जीपीएस से लैस मोबइल यूनिट में सक्शन मशीन, कान जांच की आटो स्कोप, एक्स-रे मशीन, स्ट्रेक्चर, ऑक्सीजन सिलेंडर लगे होंगे। यह माह में 24 दिन गांवों का भ्रमण करेंगी और ग्रामीणों को स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराएगी।

इन जिलों को मिलेगा लाभ

प्रदेश के अनूपपुर, अशोकनगर, बालाघाट, छिंदवाड़ा, दतिया, डिंडोरी, गुना, ग्वालियर, कटनी, मंडला, मुरैना, नरसिंहपुर, सतना, शहडोल, श्योपुर, सीधी, शिवपुरी, जबलपुर, रायसेन, उमरिया और विदिशा को इसका लाभ मिलेगा।

यूनियन कार्बाइड मामला: एमपी सरकार HC में दाखिल करेगी शपथ पत्र

यूनियन कार्बाइड का कचरा जलाने को लेकर घमासान जारी है। आज मध्यप्रदेश सरकार हाईकोर्ट में शपथ पत्र दाखिल करेगी। सरकार विरोध का हवाला देकर कचरा जलाने का अतिरिक्त समय मांगेगी। हाईकोर्ट ने 06 जनवरी तक मुख्य सचिव से कचरा ट्रांसपोर्टेशन से जुड़ी स्टेटस रिपोर्ट मांगी थी। आपको बता दें कि भोपाल गैस त्रासदी का कचरा धार जिले के पीथमपुर में जलाये जाने को लेकर जमकर विरोध किया जा रहा है।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m