कुमार इंदर, जबलपुर। CM Dr. Mohan Yadav Jabalpur-katni Tour: मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव गुरुवार (18 सितंबर) को जबलपुर में राजा शंकर शाह और कुंवर रघुनाथ शाह की प्रतिमा स्थल पर पहुंचकर माल्यार्पण करेंगे। इस दौरान रानी दुर्गावती चिकित्सालय में स्वच्छता अभियान में श्रमदान करेंगे। वे राजा शंकर शाह तथा कुंवर रघुनाथ शाह जी के संग्रहालय का भ्रमण भी करेंगे।
कटनी में सांदीपनि विद्यालय का करेंगे निरीक्षण
इसके बाद मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव घण्टाघर स्थित सुभाष चंद्र बोस इनफॉरमेशन सेंटर में राजा शंकर शाह और कुंवर रघुनाथ शाह के बलिदान दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे। मुख्यमंत्री गुरुवार को ही कटनी जिले के बड़वारा में सांदीपनि विद्यालय का निरीक्षण करेंगे। जहां बड़वारा में प्रदर्शनी के अवलोकन के साथ ही हित लाभ वितरण कार्यक्रम में भी शामिल होंगे।
यहां देखें मिनट टू मिनट कार्यक्रम
सीएम सुबह 11 बजे जबलपुर के डुमना एयरपोर्ट पहुंचेंगे। जहां आदिवासी जननायक राजा शाह शंकर शाह और कुंवर रघुनाथ शाह के कार्यक्रम में शामिल होंगे। दोपहर 2:30 बजे मुख्यमंत्री कटनी जिले के लिए रवाना होंगे। दोपहर 3:00 बजे कटनी के बड़वारा पहुंचेंगे। कार्यक्रम के बाद 5:00 बजे जबलपुर रवाना होंगे। शाम 5:25 पर जबलपुर एयरपोर्ट पहुंचेंगे। यहां से शाम 5:30 बजे भोपाल के लिए रवाना होंगे।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें