शब्बीर अहमद, भोपाल। मध्य प्रदेश के किसानों के लिए आज बड़ा दिन है। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव आज बुधवार (26 नवंबर) को प्रदेश के 1 लाख 52 हजार से अधिक किसानों के बैंक खातों में भावांतर भुगतान योजना की 253 करोड़ रुपये की राशि एक क्लिक में ट्रांसफर करेंगे। यह राज्य स्तरीय कार्यक्रम इंदौर जिले की देपालपुर विधानसभा क्षेत्र के गौतमपुरा में दोपहर 1 बजे आयोजित किया गया है। 

READ MORE: बढ़ते क्राइम पर CM डॉ मोहन यादव सख्त: पंकज पांडे को हटाकर आशुतोष गुप्ता को बनाया गया रायसेन एसपी, गृह विभाग ने जारी किया आदेश

मुख्यमंत्री सुबह इंदौर पहुंचेंगे और भव्य रोड शो करते हुए कार्यक्रम स्थल पर पहुंचेंगे। मालवांचल क्षेत्र के हजारों किसान इस कार्यक्रम में शामिल होकर सौगात प्राप्त करेंगे। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव स्वयं मंच से किसानों के खातों में राशि अंतरित करेंगे। इस राशि से धान, मक्का, सोयाबीन, मूंग, उड़द आदि फसलों के भावांतर का लाभ उन किसानों को मिलेगा जिन्होंने निर्धारित समय में उपज बेची थी।

READ MORE: इंदौर और उज्जैन दौरे पर रहेंगे CM डॉ. मोहन यादव, विकास कार्यों की देंगे कई सौगातें 

मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव का दावा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में मध्य प्रदेश सरकार किसानों की आय दोगुनी करने की दिशा में तेजी से आगे बढ़ रहा है। आज का यह कार्यक्रम भी उसी कड़ी का हिस्सा है। कार्यक्रम में प्रदेश के कृषि मंत्री, स्थानीय सांसद-विधायक और वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी भी मौजूद रहेंगे। 

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H