भोपाल। मध्य प्रदेश के सीएम डॉ मोहन यादव ने दीपावली महापर्व पर मुख्यमंत्री निवास में मां लक्ष्मी की पूजा-अर्चना की। वहीं उन्होंने सभी नागरिकों की सुख और समृद्धि की कामना भी की हैं।

दीपावली के मौके पर सोमवार को सीएम डॉ मोहन यादव ने मुख्यमंत्री निवास में मां लक्ष्मी की पूजा की। इस दौरान उन्होंने फुलझड़ी से आरती उतारी और सभी नागरिकों के लिए सुख-समृद्धि और आनंद के साथ सौभाग्य के वास की कामना की हैं।

उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर पोस्ट कर लिखा- दीपज्योतिः परब्रह्म दीपज्योतिर्जनार्दनः। दीपो हरतु मे पापं दीपज्योतिर्नमोऽस्तु ते॥ अंधकार पर प्रकाश की विजय के महापर्व दीपावली के शुभ अवसर पर आज निवास में विधि-विधान से देवी मां लक्ष्मी जी का पूजन किया। सबके घर-आंगन में धन-धान्य, समृद्धि, आनंद और सौभाग्य का वास हो, यही कामना है।

इससे पहले उन्होंने लिखा- ॐ श्रीं ह्रीं श्रीं कमले कमलालये प्रसीद प्रसीद श्रीं ह्रीं श्रीं ॐ महालक्ष्मी नम: समृद्धि, उल्लास एवं प्रकाश से आलोकित महापर्व दीपावली की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं। मां लक्ष्मी जी और श्री गणेश जी की कृपा बनी रहे, हर घर-आंगन धन-धान्य से परिपूर्ण हों, यही प्रार्थना है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H