सुधीर दंडोतिया, भोपाल। मध्यप्रदेश के ग्वालियर रीजन में सूचना प्रौद्योगिकी जनित सेवाओं के विस्तार की योजना है। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव का आईटी सेक्टर पर पूरा फोकस है।

इसी कड़ी में ग्वालियर रीजन में सूचना प्रौद्योगिकी के साथ इलेक्ट्रॉनिक सिस्टम डिजाइन और मैन्यूफेक्चरिंग को बढ़ावा देने के लिये निवेश के लिये प्रोत्साहन दिया जा रहा है। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ग्वालियर में 28 अगस्त रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव में आई टी सेक्टर में निवेश बढ़ाने पी प्रमुख कंपनियों से चर्चा करेंगे। मध्यप्रदेश की जीडीपी में आईटी सेक्टर का योगदान पांच बिलियन डॉलर है। फिलहाल प्रदेश में 15 आईटी पार्क के साथ ग्वालियर में 75 एकड़ में आईटी पार्क है। आईटी बिल्डिंग 73 हजार वर्ग फीट में है और इसमें 20 हजार 400 वर्ग फीट स्थान खाली है। कॉन्क्लेव के माध्यम से निवेशकों को ग्वालियर-चंबल क्षेत्र की औद्योगिक क्षमताओं और अवसरों की जानकारी दी जाएगी। कॉन्क्लेव में नीदरलैण्ड, घाना, कनाडा एवं मैक्सिकों सहित अन्य कई देशों के प्रतिनिधि सहभागिता कर रहे।

शहडोल में मूसलाधार बारिश से जनजीवन अस्त व्यस्तः नदी नाले उफान पर, रेलवे स्टेशन डूबा, कई ट्रेनें प्रभावित

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m