पुष्पलेश द्विवेदी, सिंगरौली। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव (Chief Minister Dr. Mohan Yadav) का आगमन 1 को सिंगरौली जिले (Singrauli District) के विकासखंड चितरंगी में होगा। मुख्यमंत्री ‘रक्षा बंधन पूर्व लाड़ली बहना हितग्राहियों हेतु आभार सह उपहार कार्यक्रम’ में शामिल होंगे।
मुख्यमंत्री इस कार्यक्रम के दौरान प्रदेश की लाड़ली बहनों द्वारा दिए गए अपार समर्थन के लिए आभार प्रकट करेंगे। श्रावण मास में राखी से पहले लाड़ली बहनों को विशेष उपहार देने का निर्णय लिया गया है। जिसे मुख्यमंत्री अपने हाथों से सौंपेंगे। इस अवसर पर मुख्यमंत्री लाड़ली बहनों को आभार पत्र और उपहार का संदेश भी देंगे।
कार्यक्रम के दौरान ‘एक पेड़ मां के नाम’ अभियान के तहत वृक्षारोपण भी किया जाएगा। यह अभियान पर्यावरण संरक्षण और वृक्षारोपण को बढ़ावा देने के उद्देश्य से शुरू किया गया है। मुख्यमंत्री द्वारा इस अभियान में वृक्षारोपण कर इसे और भी प्रोत्साहित किया जाएगा। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में लाड़ली बहनें और स्थानीय निवासी उपस्थित रहेंगे। इस आयोजन को लेकर क्षेत्र में उत्साह का माहौल है।
दो घरों में कोबरा मिलने से हड़कंप: गैस सिलेंडर में छिपा 8 फीट लंबा सांप, मची अफरातफरी
मुख्यमंत्री के इस दौरे से सिंगरौली जिले में विकास कार्यों को भी गति मिलने की उम्मीद है। स्थानीय प्रशासन ने कार्यक्रम की सभी तैयारियों को पूरा कर लिया है और मुख्यमंत्री के स्वागत के लिए पूरी तरह से तैयार है।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक