रायपुर.विधानसभा में आज अनुपूरक बजट पर चर्चा के दौरान सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच कई बार रोचक वार्तालाप से सदन में ठहाके गूंजे. अनुपूरक बजट पर मेडिकल कॉलेज के बजट को लेकर चली चर्चा के दौरान नेता प्रतिपक्ष टी.एस.सिंहदेव ने सीएम से कहा कि ‘आप राजनांदगांव को ही गोद लिये हो,राजनांदगांव मेडिकल कॉलेज को 105 करोड़ दिया गया है,जबकि अम्बिकापुर मेडिकल कॉलेज को केवल 5 करोड़ की राशि का प्रावधान किया गया है ‘

टीएस सिंहदेव के इस बात पर राजस्व मंत्री प्रेमप्रकाश पांडेय ने तपाक से कहा कि -राजा साहब,आप बोलो तो..आपको भी गोद ले लेंगे. इस पर टी एस सिंहदेव ने कहा कि सीएम साहब मुझसे 16 दिन बड़े हैं .इस नाते वे बड़े भाई हैं और हमेशा बड़े भाई रहेंगे.

अनुपूरक बजट पर चर्चा के दौरान ही सीएम ने कहा कि कुछ लोग तो जैकेट सिलवाकर रखे हैं,लेकिन उन्हें पहनने का मौका ही नहीं मिल रहा है.इस बात पर भाजपा विधायक शिवरतन शर्मा ने कहा कि कांग्रेस विधायकों के जैकेट में दीमक लगने लगा है.इस बात पर पलटवार करते हुए कांग्रेस के विधायक कवासी लखमा ने कहा कि शिवरतन शर्मा तो मंत्री नहीं बन पा रहा है,इसलिये इसे ही दीमक लग गया है. कवासी लखमा की इस बात पर चुटकी लेते हुए सीएम डॉ रमन सिंह ने कहा कि शिवरतन और कवासी दोनों आजू-बाजू बैठे हैं,इसलिये दिल की बात समझते हैं.सीएम ने आगे ये भी कहा कि कवासी के दिल में तो बहुत सारी बातें हैं,अगर ये सच्चाई बोल दें तो सिर्फ छत्तीसगढ़ ही नहीं पूरे देश में बवाल मच जायेगा. इस पूरी चर्चा के दौरान सदन का माहौल हल्का फुल्का हो गया और सदन ठहाकों से गूंज उठा.