बैंगलुरू- कर्नाटक में चुनावी प्रचार के अंतिम दिन छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री डाॅ.रमन सिंह ने बीजेपी प्रत्याशियों के समर्थन में रैली निकाली,. मुख्यमंत्री ने कन्नड भाषा में संबोधित कर लोगों की खूब वाहवाही लूटी. डाॅ.रमन सिंह ने कहा कि- नाटक करने वाली सरकार का अब जाने का वक्त आ गया है. उनकी उल्टी गिनती शुरू हो गई है. येदियुरप्पा को कर्नाटक का मुख्यमंत्री बनने से अब कोई नहीं रोक सकता. पूरा कर्नाटक कह रहा है अब की बार बीजेपी सरकार. हर कोई कह रहा है कि कर्नाटक में कमल खिलेगा. बीजेपी की सरकार बनेगी.
मुख्यमंत्री डाॅ.रमन सिंह बीजेपी प्रत्याशी डाॅ. नारायण स्वामी की चुनावी रैली में भी शामिल हुए. उन्होंने कहा कि नारायण स्वामी विधायक बनकर आपके क्षेत्र का विकास करेंगे. वह डाॅक्टर हैं. पीएचडी है. मेरा मानना है कि वह सिर्फ एक विधायक की हैसियत से नहीं बल्कि इससे भी ज्यादा बढ़कर अपनी जिम्मेदारियों का बखूबी निर्वहन करेंगे.
गौरतलब है कि कर्नाटक में 12 मई को विधानसभा चुनाव के लिए मतदान होना है. चुनाव प्रचार के अंतिम दिन बीजेपी ने अपनी ताकत झोंक दी है. प्रचार के अंतिम दिन केंद्र सरकार के 38 मंत्रियों ने चुनावी रैली को संबोधित किया, वहीं बीजेपी शासित राज्यों में मुख्यमंत्री डाॅ.रमन सिंह, यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ, मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान समेत कई मुख्यमंत्रियों ने बीजेपी प्रत्याशियों के समर्थन में रैलियां निकाली.
कर्नाटक विधानसभा चुनाव में बीजेपी-कांग्रेस के बीच कांटे का मुकाबला है. 12 मई को मतदान के बाद 15 मई को नतीजे भी घोषित हो जाएंगे. हाल ही में जारी ओपिनियन पोल में कर्नाटक में त्रिशंकु विधानसभा होने की संभावना जताई गई है. पोल में देवगौड़ा की पार्टी जनता दल सेक्युलर को किंगमेकर की भूमिका में माना जा रहा है. इंडिया टुडे के पोल में कांग्रेस को 90 से 101 सीट और बीजेपी को 78 से 86 सीट मिलने की संभावना जताई गई है. वहीं जेडीएस को 34-43 सीट मिलने की संभावना जताई गई है. हालांकि कई पोल में बीजेपी को बढ़त दिखाई गई है.
देखिए वीडियो – [embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=nRvN5td0kFw[/embedyt]