रायपुर.. मुख्यमंत्री डाॅ.रमन सिंह ने कहा है कि पूरे देश में छत्तीसगढ़ की महिलाएं बहुत ज्यादा जीवट हैं. यह मुख्यमंत्री के नाते नहीं, बल्कि मेरा दावा है. प्रदेश में कोचियाबंदी के लिए महिलाओं की ही बड़ी भूमिका रही है. लाठियां लेकर शराब ठेकेदारों और कोचियाओं को ठिकाने लगाया है. मुख्यमंत्री डाॅ.रमन सिंह ने आज आरएसएस के अनुषांगिक संगठन सहकार भारती के अधिवेशन में कहा कि छत्तीसगढ़ ने सहकारिता के क्षेत्र में किसानों से समर्थन मूल्य पर धान खरीदी का सबसे बेहतर सिस्टम तैयार किया है. प्रदेश में चार माह में 1300 से ज्यादा सहकारी समितियों के माध्यम से 70 लाख मीटरिक टन धान की खरीदी की जाती है. इसके लिए किसानों को लगभग 11000 करोड़ रुपए की राशि का भुगतान पूरी पारदर्शिता के साथ किया जाता है.
मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर कहा कि सहकारिता के क्षेत्र में छत्तीसगढ़ में अनेक प्रयोग सफलतापूर्वक किए जा रहे हैं. सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत लगभग 60 लाख गरीब परिवारों को एक रुपए किलो की दर पर चावल और निःशुल्क आयोडाइज्ड नमक वितरित किया जा रहा है. प्रदेश में महिलाओं के स्वसहायता समूह भी सर्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत अनेक राशन दुकानें सफलतापूर्वक संचालित कर रही हैं. उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ की महिलाएं जीवटता के साथ काम कर रही हैं. स्वच्छ भारत अभियान के अंतर्गत गांवों को खुले में शौच मुक्त करने और गांवों में अवैध शराब पर रोक लगाने में महिला समूहों का योगदान अद्भुत है. इन दोनों कार्यों को महिलाओं ने अपनी सक्रिय भागीदारी से जनांदोलन का स्वरुप प्रदान किया है.
डॉ. सिंह ने कहा कि प्रदेश में तेंदूपत्ता संग्रहण और लघु वनोपजों के संग्रह में वन क्षेत्रों में प्राथमिक सहकारी समितियां सफलतापूर्वक काम कर रही हैं. बस्तर संभाग में लगभग 300 के महिला समूहों को काजू प्लांटेशन के काम में लगाया गया है. राजनांदगांव जिले में भी महिला स्व-सहायता समूह स्वावलंबन की ओर बढ़ रही हैं. आज सहकारिता के क्षेत्र को और भी अधिक मजबूत बनाने की जरूरत है. इस अवसर पर स्कूल शिक्षा मंत्री केदार कश्यप, सहकार भारती के संरक्षक सतीश मराठी, राष्ट्रीय महामंत्री डॉ. उदय जोशी, प्रदेश सहकार भारती के नवनिर्वाचित अध्यक्ष वेदराम वर्मा और लक्ष्मण राव मगर विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित थे.
स्कूल शिक्षा मंत्री केदार कश्यप ने कहा कि प्रदेश में स्व-सहायता समूह स्कूलों में मध्यान्ह भोजन कार्यक्रम, सार्वजनिक वितरण प्रणाली की राशन दुकानें और स्कूली बच्चों के गणवेश तैयार करने के काम सफलतापूर्वक कर रही हैं. उन्होंने बताया कि स्कूलों के संचालन में स्थानीय स्तर पर गठित की गई शाला प्रबंध समितियां महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही हैं. स्कूल शिक्षा मंत्री ने कहा कि सहकारिता के माध्यम से किसानों को कीटनाशक दवाएं और कृषि यंत्र उपलब्ध कराने बेहतर काम किया जा सकता है. सहकार भारती के राष्ट्रीय महामंत्री उदय जोशी ने कहा कि सहकारिता के माध्यम से समाज के स्थायी आर्थिक विकास का प्रबंध किया जा सकता है. उन्होंने सहकारिता आंदोलन में अधिक से अधिक लोगों को विशेष रूप से युवाओं को जोड़ने, सहकारिता के क्षेत्र में लोगो को प्रशिक्षित करने और आज की जरूरतों और परिस्थितियों के अनुसार सहकारिता कानून में बदलाव की जरूरत पर बल दिया. उन्होंने बताया कि स्वर्गीय लक्ष्मण राव ईनामदार की जन्मशती के अवसर पर सभी प्रदेशों में सहकार भारती के राज्य स्तरीय अधिवेशन आयोजित किए जा रहे हैं. आभार प्रदर्शन सहकार भारती के आशीष तिवारी ने किया. इस अवसर पर सहकार भारती संस्था के अनेक पदाधिकारी और सदस्य बड़ी संख्या में उपस्थित थे.