रायपुर। मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह की सवारी सफारी अब रिटायर हो गई है. उसकी जगह जापान की मित्सुबिशी कंपनी की पजेरो ने ली है और सबसे खास बात यह है कि चौथी पारी के लिए डॉ रमन ने अपनी गाड़ी का नंबर 0004 चुना है. कहा जा रहा है कि ज्योतिष की सलाह पर पजेरो का नंबर 0004 लिया गया है.
अभी तक मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह टाटा सफारी पर सफर करते रहे लेकिन चुनाव के 1 साल पहले वो 50 लाख की कीमत वाली पजेरो में सवार हो गए हैं. न सिर्फ सीएम बल्कि उनका काफिला भी लग्जरी सेगमेंट की इस पजेरो में ही चलेगा. सीएम के काफिले में चलने वाली पजेरो की संख्या 16 होगी.
मुख्यमंन्त्री की सुरक्षा की दृष्टि से इन पजेरो काफिले का गुप्तचर विभाग संचालन करेंगे इसके पहले राज्य गैराज के द्वारा गाड़ियों का संचालन किया जाता था.
कांग्रेस महामंत्री शैलेश नितिन त्रिवेदी ज्योतिष कि सलाह पर गाड़ियों के खरीदी पर कहा कि धर्म और अध्यात्म में विश्वास करना अच्छी बात है लेकिन अंध विश्वास बुरा होता है. अंधविश्वास को पूरा करने सरकारी धन का दुरुपयोग से दुर्भाग्य जनक बात कोई नहीं हो सकती. एक तरफ सरकार के पास कर्मचारियों को वेतन देने पैसा नहीं है, किसानों को पांच साल का वादा कर एक साल का बोनस दिया जाता है.
उधर भाजपा प्रवक्ता श्रीचंद सुन्दरानी का कहना है सीएम के काफिले की गाड़ियां पुरानी हो गई थी इसलिये नई गाड़िया ली गयी है. उन्हें नहीं लगता ज्योतिष की सलाह पर गाड़ी का नंबर तय किया है. ज्योतिष की सलाह पर नंबर चेंज किया गया है या नहीं ये सीएम डॉ रमन सिंह ही बता सकते हैं.
देखिए वीडियो
[embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=5DgYWmP3Iw8[/embedyt]