रायपुर। महामसुंद से निर्दलीय विधायक विमल चोपड़ा और उनके समर्थकों के साथ पुलिसिया गुण्डागर्दी मामले को सरकार बहुत नाराज है. मंत्रिमंडल के ज्यादातर सदस्य विमल चोपड़ा की पिटाई की घटना को लेकर नाराज बताए जा रहे हैं. बताया जा रहा है कि इस मामले में सभी कार्रवाई के पक्ष है. क्योंकि सत्ताधारी लोगों का मानना है कि इस घटना से सरकार की छवि धुमिल हुई है. ऐसे में इस मामले में कड़ी कार्रवाई कर महासमुंद के लोगों का विश्वास जीतने की कोशिश की जाए.

हालांकि महासमुंद की घटना को लेकर खुद मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह बेहद गंभीर जान पड़ते हैं. खबर है कि उन तक पूरी रिपोर्ट घटनाक्रम की पहुँचा दी गई है. सीएम के निर्देश के बाद ही इस मामले में महामसुंद कलेक्टर की ओर से मजिस्ट्रेट जांच के आदेश दिए गए हैं. हालांकि विधायक विमल चोपड़ा की ओर से न्यायिक जांच की मांग की जा रही है.

वहीं मुख्यमंत्री ने इस पूर मामले में कहा कि जांच के आदेश दिए हैं. जांच की जा रही है. जांच रिपोर्ट आने के बाद कार्रवाई की जाएगी. भले ही मुख्यमंत्री ने घटना को लेकर एक लाइन में अपनी बात कही हो लेकिन बताया जा रहा कि जल्द इस पर कोई बड़ी कार्रवाई सरकार की तरफ की जा सकती है.