रायपुर- मुख्यमंत्री डाॅ.रमन सिंह तीन दिवसीय दिल्ली प्रवास पर रवाना हो गए हैं. रमन आज रात बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह से मुलाकात करेंगे. गौरतलब है कि शाह 22 अगस्त को एक दिवसीय दौरे पर छत्तीसगढ़ पहुंच रहे हैं. ऐसे में उनके दौरे के मद्देनजर भी इस बैठक में चर्चा होगी. साथ ही चुनावी साल में बीजेपी की रणनीति को लेकर भी अहम चर्चा किए जाने के संकेत हैं. शाह कुछ जरूरी दिशा-निर्देश जारी कर सकते हैं.

दिल्ली प्रवास के दौरान मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ के सांसदों के साथ डिनर भी करेंगे. इस दौरान राज्य के हितों को लेकर संसद में किस तरह से आवाज बुलंद की जा सकती है. इसे लेकर रूपरेखा तैयार की जाएगी. डाॅ.रमन सिंह ने कहा कि संसद सत्र चल रहा है, ऐसे में राज्य से जुड़े मुद्दों पर सांसदों से बातचीत करेंगे.

डाॅ.रमन सिंह केंद्रीय मंत्री के बेटे की शादी समारोह में भी शामिल हो सकते हैं. इसके अलावा कई केंद्रीय मंत्रियों और संगठन के आला नेताओं से भी मुलाकात की जा सकती है. दिल्ली रवाना होने के पहले मुख्यमंत्री ने एयरपोर्ट पर मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि-

मुलाकात के लिए राष्ट्रीय अध्यक्ष से समय मांगा है. 22 अगस्त को छत्तीसगढ़ आ रहे हैं. इसे लेकर भी चर्चा होगी. सांसदों के साथ डिनर होगा, जिसमें राज्य के विकास के मुद्दे पर रायशुमारी की जाएगी.