रायपुर- बस्तर के जरिए एक बार फिर सत्ता की दहलीज पर बीजेपी को पहुंचाने की जिम्मेदारी संभाली है मुख्यमंत्री डाॅ.रमन सिंह ने. रमन का आक्रामक प्रचार अभियान 27 अक्टूबर से शुरू हो रहा है. पहले चरण के मुकाबले में 18 सीटों पर होने वाले मतदान के लिए रमन प्रचार अभियान पर निकल रहे हैं. उनकी यह शुरूआत सुकमा जिले के कोंटा विधानसभा सीट से होगी. प्रचार अभियान के पहले दिन मुख्यमंत्री चार सभाओं को संबोधित करेंगे. कोंटा के अलावा नारायणपुर, दंतेवाड़ा और जगदपुर विधानसभाओं में मुख्यमंत्री की चुनावी रैली होगी.

बीजेपी के पक्ष में माहौल बनाने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह, केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह, महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फणनवीस, झारखंड के मुख्यमंत्री रघुवर दास समेत कई केंद्रीय नेताओं के दौरे होंगे. बीजेपी आज-कल में सभी नेताओं के दौरा कार्यक्रम जारी कर देगी. प्रचार अभियान को लेकर मुख्यमंत्री डाॅ.रमन सिंह ने कहा है कि-

अब चुनाव थमने तक मेरा हेलीकाॅप्टर चलता रहेगा. मेरा लक्ष्य है कि अधिकांश विधानसभा में मैं खुद जाऊं. बस्तर से मेरे चुनावी दौरे का कार्यक्रम तैयार हो गया है. 27 से शुरू होकर यह लगातार चलता रहेगा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह जी के कार्यक्रम भी जल्द ही आ जाएंगे. राजनाथ सिंह, झारखंड, महाराष्ट्र के मुख्यमंत्रियों समेत कई केंद्रीय नेताओं के कार्यक्रम बन रहे हैं. डिमांड के अनुरूप स्टार प्रचारकों को विधानसभा में भेजा जाएगा. जिन इलाकों में यूपी-बिहार के लोग ज्यादा है, वहां दिल्ली भाजपा अध्यक्ष मनोज तिवारी जाएंगे. ओडिशा के लोग जहां होंगे, वहां उस जगह के नेता स्टार प्रचारक के रूप में जाएंगे.

मुख्यमंत्री डाॅ.रमन सिंह ने कहा कि हमारी कार्ययोजना में एक घंटे का फर्क नहीं होता. कोई हड़बड़ी का काम बीजेपी नहीं करती है. राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह के नेतृत्व में हमारा सफल चुनावी अभियान चल रहा है.

हिन्दुत्व के मुद्दे पर वोट मांगने आएंगे यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ

छत्तीसगढ़ में चौथी बार सरकार बनाने बीजेपी अपने तमाम बड़े चेहरों को चुनावी अभियान में तैनात कर रही है. चर्चा है कि उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ राज्य के एक बड़े हिस्से में आक्रामक प्रचार अभियान की अगुवाई करेंगे. बताते हैं कि दूसरे चरण के चुनावी मुकाबले के लिए योगी आदित्यनाथ प्रचार करते नजर आ सकते हैं. योगी हिन्दुत्व के मुद्दे पर आक्रामक प्रचार करेंगे. बीजेपी सूत्रों की माने तो उत्तरी छत्तीसगढ़ में योगी आदित्यनाथ बीजेपी के पक्ष में समर्थन जुटाने आ सकते हैं. हालांकि अभी विस्तृत कार्यक्रम तैयार नहीं हुआ है.

मुंबई से आया प्रचार रथ

चुनावी कैंपेनिंग के लिए बीजेपी ने मुंबई से 30 प्रचार रथ बुलाया है. इस प्रचार रथ में एलईडी भी लगाई गई है. पहले चरण के चुनावी अभियान में यह प्रचार रथ बीजेपी के पक्ष में माहौल बनाएगा. इसमें लगाए गए एलईडी डिस्प्ले के जरिए बीजेपी सरकार के जनहितैषी कामों और उपलब्धियों पर आधारित फिल्में चलाई जाएंगी.