- भूपेश-रमन की मंत्रालय में हुई मीटिंग
- सत्यनारायण शर्मा, मो.अकबर, छाया वर्मा, शिव डहरिया भी थे साथ
- भूपेश के परिजनों द्वारा कब्जा किए गए 77 एकड़ जमीन पर सरकार लेगी कब्जा
रायपुर- 77 एकड़ जमीन कब्जा करने के आरोप में घिरे भूपेश बघेल ने कांग्रेस नेताओं और किसानों के साथ सीएम रमन सिंह से मुलाकात की। शाम 6.30 बजे से 7 बजे के बीच में 15 मिनट की यह मुलाकत मंत्रालय में हुई। मुलाकत के दौरान भूपेश बघेल ने 7 बिंदुओं पर अपनी बात रखी। भूपेश बघेल ने कहा कि अगर उनके नाम पर 1 इंच भी जमीन है तो वो भी किसानों में बांट दी जाए। लेकिन किसानों के साथ न्याय होना चाहिए।
सरकार ने किसानों को जमीन आबंटित की थी। बाद में उनसे जमीन ले भी ली। किसानों के नाम पर ऋण पुस्तिका हैं । उस पर सरकार ने एक बार ऋण भी दिया है। पटवारी ने गलत जानकारी देकर किसानों की जमीन को सरकारी बता दिया है। पटवारी और तहसीलदार की गलती की सजा किसानों को मिल रही है।
सरकार किसानों का हित चाहती है तो तत्काल उन्हें पट्टा दे। भूपेश बघेल की मांग सीएम ने जमीन का परीक्षण कराने का आश्वासन दिया है। वहीं भूपेश बगले जोगी कांग्रेस और रमन सिंह पर निशाना साधते हुए भी कहा कि दोनों ही इस मामले में राजनीति की जा रही हैं ।
इधर बैठक के बाद राजस्व मंत्री प्रेमप्रकाश पांडेय ने कहा कि सबसे पहले जमीन पर सरकार अपना कब्जा लेगी। उन्होंने कहा कि 19 तारीख को इस मामले पर तहसील कोर्ट में सुनवाई होनी है। लिहाजा फैसले आने के बाद पूरे मामले पर कार्यवाही आगे बढ़ेगी।