प्रमोद कुमार/कैमूर। जिले में बुधवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के कार्यक्रम के दौरान चोरों ने सुरक्षा व्यवस्था की पोल खोल दी। भभुआ के जगजीवन स्टेडियम में आयोजित एनडीए कार्यकर्ता सम्मेलन के दौरान मिव पंचायत के मुखिया और एक महिला सिपाही का मोबाइल चोरी हो गया। पीड़ितों ने भभुआ थाना में इसकी लिखित शिकायत दी है।

भारी सुरक्षा के बीच भी उचक्कों ने दिखाया खेल

कार्यक्रम के दौरान स्टेडियम में सुरक्षा के कड़े इंतज़ाम किए गए थे। हर आने-जाने वाले को जांच के बाद ही अंदर प्रवेश दिया जा रहा था। मीडिया कर्मियों तक को आईकार्ड के बिना एंट्री नहीं दी गई बावजूद इसके उचक्के किस तरह वहां तक पहुंचे यह सोचने वाली बात है। इस घटना ने प्रशासन की कार्यशैली पर सवाल खड़ा कर दिया है।

मुखिया का मोबाइल चोरी

पीड़ित मिव पंचायत के मुखिया सुदर्शन प्रसाद बिंद नवागांव निवासी ने बताया कि वह मुख्यमंत्री के कार्यक्रम में भाग लेने पहुंचे थे। भीड़ के बीच उनका मोबाइल चोरी हो गया। मोबाइल में कई जरूरी दस्तावेज और सरकारी जानकारी मौजूद थी। उन्होंने कहा मैंने तत्काल भभुआ थाना में आवेदन देकर मोबाइल खोजने की गुहार लगाई है। प्रशासनिक अमला वहां मौजूद था फिर भी चोरी की घटना होना बेहद निराशाजनक है।

ड्यूटी पर तैनात महिला सिपाही का भी मोबाइल चोरी

मुखिया के कुछ ही देर बाद एक महिला सिपाही जो मुख्यमंत्री के कार्यक्रम में ड्यूटी पर तैनात थीं भी थाना पहुंचीं और मोबाइल चोरी की शिकायत दर्ज कराई। उन्होंने बताया कि वे खुद कार्यक्रम के अंदर ड्यूटी कर रही थीं इसी बीच किसी ने उनका मोबाइल पार कर दिया।

सवालों के घेरे में प्रशासन की तैयारी

इस पूरे मामले में सबसे बड़ा सवाल यह है कि जब कार्यक्रम में प्रवेश के लिए विशेष पास और पहचान की जरूरत थी तो चोर वहां तक कैसे पहुंच गए? क्या सुरक्षा व्यवस्था सिर्फ दिखावे भर की थी? हालांकि खबर लिखे जाने तक केवल दो लोगों ने चोरी की लिखित शिकायत दी है लेकिन संभावना है कि ऐसे और भी मामले सामने आ सकते हैं।