अजयारविंद नामदेव, शहडोल/भोपाल। शहडोल जिले में संजय टाइगर रिजर्व के हाथियों का दल डेरा जमाया हुआ है। जिले में बीते कुछ दिनों से हाथी घूम कर रहे हैं और अब इन हाथियों का आतंक भी देखने को मिल रहा है। हाथियों ने दो दिन में पांच लोगों को कुचल कर मार डाला है, लेकिन वन विभाग अभी तक इन्हें खदेड़ नहीं पाया हैं। हाथियों के मूवमेंट पर निगरानी रखी जा रही है।

नरोत्तम मिश्रा ने किए बाबा महाकाल के दर्शन, कालीचरण महाराज की शिकायत पर साधा निशाना, बोले- गोरखपुर आतंकी मामले में क्यों चुप हैं कांग्रेसी

हाथियों का दल जयसिंह नगर के मसियारी, छूदा में विचरण कर रहा है। वन विभाग आतिशबाजी कर हाथियों को संजय टाइगर रिजर्व में वापस भेजने की कोशिश कर रहा है। सीसीएफ पीके वर्मा ने बताया कि हाथियों ने 5 ग्रामीणों की जान ली है। हाथी के मूवमेंट वाले क्षेत्र से लोगों को दूसरी जगहों पर शिफ्ट किया जा रहा है। दल में 9 हाथी हैं, जिसमें से 4 बच्चे भी हैं। इसी कारण हाथी आक्रमकता दिखा रहे हैं।

इधर, जिले में हाथियों के मूवमेंट से हुए नुकसान पर सीएम शिवराज सिंह चौहान ने भी जिंता जताई है। सीएम ने बैठक लेकर मुख्य सचिव इकबाल सिंह बैंस और वन के प्रमुख सचिव अशोक वर्णवाल को स्थिति पर नजर रखने और समस्त आवश्यक सावधानियां बरतने के निर्देश दिए है।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus