चंडीगढ़। पंजाब में कांग्रेस के मुख्यमंत्री चेहरे की घोषणा 6 फरवरी को होगी. इसके लिए लुधियाना में बड़ी रैली की जा रही है, जिसमें राहुल गांधी भी शामिल होने आ रहे हैं. सीएम फेस की दौड़ में मौजूदा सीएम चरणजीत सिंह चन्नी सबसे आगे चल रहे हैं. उनके साथ नवजोत सिंह सिद्धू भी सीएम चेहरे के दावेदार हैं और अपना दावा हर मंच पर ठोंकते भी रहे हैं. इधर सुनील जाखड़ ने भी अपने बयानों से सनसनी मचा दी है और एक तरह से उन्होंने भी सीएम चेहरे के लिए अपनी दावेदारी ठोकी है. सीएम चरणजीत सिंह चन्नी ने भी बुधवार को रोपड़ में वर्करों के साथ मीटिंग में कहा कि राहुल गांधी 6 फरवरी को मुख्यमंत्री चेहरे का ऐलान करेंगे. कांग्रेस में सीएम चन्नी का दबदबा बढ़ रहा है. कल ही कांग्रेस ने उत्तराखंड में स्टार प्रचारकों की लिस्ट में नवजोत सिंह सिद्धू को जगह नहीं दी, लेकिन चरणजीत सिंह चन्नी को स्टार कैंपेनर बनाया है.

सुनील जाखड़ के बयान के बाद गरमाई राजनीति, शिरोमणि अकाली दल ने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से मांगा इस्तीफा

 

शक्ति एप के जरिए कार्यकर्ताओं का फीडबैक, इंटरैक्टिव वॉयस रिस्पॉन्स सिस्टम के जरिए भी ली जा रही राय

पंजाब में सीएम चेहरे के लिए कांग्रेस 3 तरह से फीडबैक ले रही है. पहले इसकी शुरुआत कांग्रेस के इंटरनल एप शक्ति के जरिए की गई. इसमें पंजाब के कार्यकर्ताओं से राय मांगी गई. अब कांग्रेस पंजाब के लोगों को इंटरैक्टिव वॉयस रिस्पॉन्स सिस्टम के जरिए कॉल कर रही है. वहीं हाईकमान के प्रतिनिधि प्राइवेट स्तर पर भी कॉल कर पंजाब के नेताओं से फीडबैक ले रहे हैं. पंजाब में सीएम की कुर्सी के लिए चरणजीत चन्नी और पंजाब कांग्रेस चीफ नवजोत सिद्धू के बीच मुकाबला है. तीसरा ऑप्शन बिना सीएम चेहरे के चुनाव लड़ने का है. सूत्रों की मानें तो सिद्धू के मुकाबले चन्नी इस दौड़ में काफी आगे हैं. चन्नी लंबे समय से कांग्रेस के साथ जुड़े हैं. पंजाब विधानसभा में विपक्षी दल के नेता भी रह चुके हैं. इसके अलावा कई विधायक भी यह बात कह रहे हैं कि चन्नी के सीएम फेस रहते उनकी जीत के अच्छे चांस हैं.

 

सुनील जाखड़ के बयान पर राजनीति गर्म

शिरोमणि अकाली दल (शिअद) ने बुधवार को पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष सुनील जाखड़ के बयान पर कांग्रेस को घेरा और लोकतंत्र के नाम पर कांग्रेस आलाकमान द्वारा की गई कथित धोखाधड़ी को लेकर पार्टी की आलोचना की. शिअद ने प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष सुनील जाखड़ के उस बयान पर निशाना साधा, जिसमें उन्होंने कहा था कि उन्हें अधिकतर पार्टी विधायकों के समर्थन के बावजूद मुख्यमंत्री नहीं बनाया गया. शिअद ने कहा कि इससे कांग्रेस की चुनावी धोखाधड़ी का पदार्फाश हो गया है.