Saif Ali Khan Attack: एक्टर सैफ अली खान(Saif Ali Khan) पर हुए हमले की जांच पर सवाल उठने लगे हैं और दावा किया जा रहा है कि आरोपी के फिंगर प्रिंट्स मैच नहीं कर रहे हैं. मुख्यमंत्री और गृहमंत्री देवेंद्र फडणवीस(CM Devendra Fadnavis) ने इस पूरे मामले पर बयान दिया है.
CM देवेंद्र फडणवीस ने कहा, “जो बाते पुलिस ने कही नहीं उन बातों को बताकर मीडिया कम्फ्यूजन ना पैदा करे. पुलिस की जांच सही दिशा में आगे बढ़ रही है जल्द ही इसे अंतिम छोर तक ले जाया जाएगा. मैं मुंबई पुलिस कमिश्नर से भी कहूंगा हूं कि आज या कल में मीडिया को केस की जानकारी दी जाएगी.”
पुलिस की जांच जारी
बता दें कि एक्टर सैफ अली खान पर हुए हमले को लेकर पुलिस जांच कर रही है. हाल ही में पुलिस ने अभिनेता के कपड़ों और ब्लड के सैंपल को कब्जे में लेकर जांच के लिए लैब भेजा है. पुलिस अधिकारी ने कहा कि सैफ अली खान ने जो कपड़े पहने थे उन्हें जांच के लिए कब्जे में ले लिया गया है, साथ ही आरोपी मोहम्मद शहजाद के कपड़े पर भी खून के धब्बे मिले हैं, जो घटना वाली रात पहने गए थे. दोनों कपड़े लैब भेजे गए हैं.
हमलावर के कपड़ों को भेजा लैब
अधिकारी ने कहा कि हमलावर के कपड़े पर खून के धब्बे सैफ अली खान के ही होने की पुष्टि करने के लिए सैफ के ब्लड सैंपल और कपड़े भी फोरेंसिक लैब भेजे गए हैं.
मेडिकल रिपोर्ट में हुआ ये खुलासा
हाल ही में एक्टर पर हुए हमले के बाद उनकी मेडिकल रिपोर्ट आई है, जिसमें पांच जगह चोट की पुष्टि हुई है: पीठ पर बाईं तरफ, बाईं कलाई, दाहिनी गर्दन, दाएं कंधे और दाहिनी कोहनी. हालांकि, सैफ की मेडिकल हालत गंभीर नहीं है, लेकिन उसके स्वास्थ्य की गहन निगरानी की जा रही है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक