CM Devendra Fadnavis attack On Thackeray Brothers: महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने हाल ही में एकजुट हुए शिवसेना (उबाठा) प्रमुख उद्धव ठाकरे और महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) प्रमुख राज ठाकरे पर निशाना साधते हुए सोमवार को कहा कि 15 जनवरी को होने वाला बीएमसी चुनाव इन चचेरे भाइयों के अस्तित्व की लड़ाई है, न कि मराठी लोगों की. महानगरपालिका चुनावों के प्रचार के अंतिम पड़ाव पर बीजेपी-शिवसेना के ‘महायुति’ गठबंधन के समर्थन में रैली को संबोधित करते हुए देवेंद्र फडणवीस ने जोर देकर कहा कि मुंबई महाराष्ट्र का अभिन्न अंग है और कोई इसे अलग करने की हिम्मत नहीं कर सकता. फडणवीस ने विश्वास जताया कि बीएमसी पर महायुति का झंडा फहराएगा.
आदित्य ठाकरे द्वारा उनकी नकल उतारने पर तंज कसते हुए मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि उनके चाचा (राज ठाकरे) उनसे बेहतर मिमिक्री करते हैं और उनके चाचा की पार्टी का आज जो भी हाल है वह उनकी इसी मिमिक्री के कारण है.
मुंबई के ऐतिहासिक शिवाजी पार्क में आयोजित इस रैली में मुख्यमंत्री ने उद्धव और राज ठाकरे के पुराने वीडियो दिखाए, जिसमें लगभग 20 साल बाद हाथ मिलाने वाले ये दोनों भाई एक-दूसरे पर कटाक्ष करते नजर आ रहे थे. राज ठाकरे की ‘मराठी मानुष का आखिरी चुनाव’ वाली टिप्पणी पर फडणवीस ने कहा कि यहां दांव पर आपका अपना अस्तित्व लगा है.
देवेंद्र फडणवीस ने महाविकास आघाडी (एमवीए) सरकार पर आरोप लगाया कि उन्होंने ही राज्य में हिंदी को अनिवार्य करने का निर्णय लिया था और धारावी पुनर्विकास निविदा को रद्द कर दिया था. उन्होंने स्पष्ट किया कि अब यह काम अदाणी समूह और राज्य सरकार मिलकर कर रहे हैं, जिससे एशिया की सबसे बड़ी झुग्गी बस्ती एक आधुनिक टाउनशिप में बदलेगी.
मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि यह चुनाव मुंबई या मराठी भाषियों के लिए खतरे के बारे में नहीं, बल्कि ठाकरे भाइयों के वजूद के बारे में है, जिनकी पार्टियां 74,000 करोड़ रुपए के बजट वाली देश की सबसे अमीर महानगरपालिका पर नियंत्रण के लिए महायुति के खिलाफ लड़ रही हैं. उद्धव ठाकरे के पूर्व सहयोगी रहे देवेंद्र फडणवीस ने मुंबई में महायुति का महापौर बनाने और पारदर्शी शासन लाने का संकल्प लिया. उन्होंने लोगों से वोट की अपील करते हुए वादा किया कि वे शहर का कायाकल्प कर देंगे.
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक


