BMC (बृहन्मुंबई महानगरपालिका) के नए मेयर को लेकर अभी तक रजामंदी नहीं हो सकी है. अगले मेयर के लिए मुंबई में लॉबिंग भी तेज हो गई है. दावोस से लौटकर आए मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस आज मंगलवार को इस मसले पर भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के मंत्रियों और उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे से बातचीत कर सकते हैं. आज मंत्रालय में अहम कैबिनेट बैठक भी है. माना जा रहा है कि बैठक के बाद अलग से फडणवीस और शिंदे की बैठक हो सकती है. जानकारी मिली है कि बीजेपी मुंबई में मेयर का पद छोड़ना नहीं चाहती जबकि शिवसेना भी मेयर पद चाह रही है. हालांकि मेयर पद नहीं मिलने की सूरत में एकनाथ शिंदे अपनी पार्टी के लिए डिप्टी मेयर और स्टैंडिंग कमेटी का पद चाह रहे हैं.

पिछले 25 साल से मेयर पद शिवसेना के पास जबकि डिप्टी मेयर पद बीजेपी के पास ही रहा है. इस बार पाला बदल सकता है. बीजेपी पहली बार बीएमसी में अपना मेयर बनाना चाहती है. ऐसे में डिप्टी मेयर का पद शिंदे की पार्टी को दिया जा सकता है, हालांकि स्टैंडिंग कमेटी पर सस्पेंस बना हुआ है.

इस बीच BJP के खेमे में मेयर पद के लिए कई नाम चर्चा में आ गए हैं. चूंकि इस बार यहां मेयर कोई महिला ही होगी, ऐसे में 3-4 नाम चर्चा में हैं. घाटकोपर की नगरसेविका रितू तावडे, बांद्रा की नगरसेविका स्वप्ना विरेंद्र म्हात्रे और राणी द्विवेदी-निघुट के नाम चर्चा तेज हैं. खबर है कि बीजेपी नेता प्रवीण दरेकर, प्रसाद लाड और चित्रा वाघ रितू तावडे के पक्ष में जोरदार लॉबिंग कर रहे हैं.

BMC के मेयर पद को लेकर बीजेपी और एकनाथ शिंदे की शिवसेना के बीच रस्साकशी तेज हो गई है. शिंदे गुट चाहता है कि मेयर उनकी पार्टी का हो, जबकि BJP किसी भी सूरत में यह पद छोड़ने को तैयार नहीं है. इसी बीच बीजेपी के भीतर अलग-अलग नामों को लेकर लॉबिंग तेज हो गई है. फिलहाल सभी की नजरें CM फडणवीस पर टिकी है. पार्टी सूत्रों के अनुसार, मेयर पद को लेकर अंतिम फैसला सीएम फडणवीस ही करेंगे.

दूसरी ओर, सूत्रों के अनुसार शिवसेना मेयर पद नहीं मिलने की स्थिति में डिप्टी मेयर पद और स्टैंडिंग कमेटी का पद मांग सकती है. बीजेपी-शिंदे सेना गठबंधन में डिप्टी मेयर पद शिंदे गुट को मिलने की संभावना है. इसके लिए समृद्धि काते और शैला लांडे के नाम चर्चा में हैं. अब यह देखना अहम होगा कि उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे किसके नाम पर मुहर लगाते हैं.

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m