देवेंद्र फडणवीस ने गुरुवार शाम को महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेने के बाद डिप्टी सीएम शिंदे और अजित पवार के साथ मंत्रालय पहुंचे. कार्यभार संभालने के बाद पहली कैबिनेट मीटिंग में मरीज को पांच लाख रूपये देने का फैसला लिया. सीएम फडणवीस ने अपनी पहली फाइल पर साइन करते हुए Bone Marrow ट्रांसप्लांट के लिए मरीज को वित्तीय सहायता प्रदान करने के प्रस्ताव को मंजूरी दी.
दरअसल, पुणे के रहने वाले चंद्रकांत कुर्हाड़े की पत्नी ने अपने पति के इलाज के लिए मुख्यमंत्री राहत कोष से मदद मांगी थी. मुख्यमंत्री ने पहली कैबिनेट बैठक में फाइल पर हस्ताक्षर किया है. बता दें कि फडणवीस ने महाराष्ट्र की राजनीति में दमदार वापसी करते हुए मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली, जबकि भाजपा के नेतृत्व वाले महायुति गठबंधन के नेता एकनाथ शिंदे और अजीत पवार ने दक्षिण मुंबई के विशाल आजाद मैदान में एक भव्य समारोह में डिप्टी सीएम पद की शपथ ली. समारोह में किसी मंत्री ने शपथ नहीं लिया. बताया जा रहा है कि अगले हफ्ते नागपुर में राज्य विधानमंडल के शीतकालीन सत्र से पहले कैबिनेट विस्तार किया जाएगा.
बिहार-झारखंड में नहीं होगी बंगाल के ‘आलू’ की सप्लाई, ममता सरकार ने लगाई रोक, बॉर्डर पर तैनात पुलिस
लाडली बहनों को देंगे 2100 रुपए- फडणवीस
सीएम का चार्ज लेने के बाद देवेंद्र फडणवीस ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा- .हमारा महाराष्ट्र अब नहीं रुकेगा. पिछले 2.5 सालों में महाराष्ट्र ने जो गति पकड़ी है, वह सभी क्षेत्रों में जारी रहेगी. हमारी भूमिकाएं हमारी दिशा बदल सकती हैं. मेरे, शिंदे और पवार के बीच समझ एक जैसी होगी. सीएम ने आगे कहा हमारे रोल बदले हैं, हमारी दिशा नहीं बदली. सबको साथ लेकर चलने वाली सरकार आपको देखने को मिलेगी. समस्याएं आएंगी तो हम लोग मिलकर रास्ता निकालकर महाराष्ट्र को आगे बढ़ाएंगे.
बांग्लादेशी नेता ने जलाई पत्नी की भारतीय साड़ी, बोले- इंडिया का करेंगे बॉयकॉट
लाडली बहन योजना में अभी 1500 रुपए दे रहे हैं, इसे बढ़ाकर 2100 करेंगे. पहले हम आर्थिक सोर्स मजबूत करेंगे, फिर इसे बढ़ाएंगे. सीएम ने आगे कहा कि 7, 8 और 9 दिसंबर को महाराष्ट्र विधानसभा का विशेष सत्र बुलाया जाएगा, 9 दिसंबर को विधानसभा अध्यक्ष का चुनाव होगा. मंत्रिमंडल तय हो चुका है, इसमें ज्यादा बदलाव नहीं होंगे. शीतकालीन सत्र से पहले सभी मंत्रियों की शपथ कराकर विभाग बांट दिए जाएंगे.
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें