
वाराणसी. सीएम योगी ने होली (holi 2025) पर्व पर लाउडस्पीकर और डीजे को लेकर सख्त निर्देश जारी किया है. सीएम ने अधिकारियों के होली के दौरान तेज डीजे पर सख्ती से रोक लगाने को कहा है. किसी भी धार्मिक स्थल पर लाउडस्पीकर के प्रयोग पर सख्ती करने के निर्देश दिए हैं.

होली को देखते हुए उन्होंने बैंकों, वित्तीय संस्थानों, दुकान और व्यावसायिक प्रतिष्ठानों सहित प्रमुख स्थानों पर सीसीटीवी कैमरे लगाने का निर्देश दिया है. वहीं पशु तस्करी पर कड़ी निगरानी रखने, तस्करों, वाहन मालिकों और किसी भी तरह की मिलीभगत करने वाले पुलिसकर्मियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की चेतावनी भी दी है.
इसे भी पढ़ें : IAS घनश्याम सिंह समेत चार अफसरों की हुई बहाली, जमीन पैमाइश मामले में हुए थे सस्पेंड
सुरक्षा और कानून व्यवस्था पर फोकस
इसके अलावा सीएम ने होलिका दहन, होली समारोह और शोभा यात्रा के दौरान पुख्ता सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करने को कहा है. वहीं पर्व के दौरान कड़ी निगरानी, भीड़ प्रबंधन में सुधार और पुलिसकर्मियों द्वारा भक्तों और आगंतुकों के प्रति सम्मानजनक व्यवहार करने को कहा है. साथ ही हर थाना क्षेत्र के टॉप 10 अपराधियों की पहचान कर उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के साथ-साथ नियमित पुलिस गश्त, पैदल गश्त और पुलिस बूथों और पिंक बूथों पर मौजूदगी बढ़ाने का आदेश दिया है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें