रायपुर. छत्तीसगढ़, राजस्थान और मध्य प्रदेश में आज का दिन कांग्रेस पार्टी के लिए बेहद खास है. इन तीनों राज्यों में विधानसभा चुनाव जीतने के बाद कांग्रेस सरकार बना रही है. तीनों राज्यों में सोमवार को मुख्यमंत्रियों का शपथ ग्रहण समारोह होगा. बता दें कि राजस्थान में अशोक गहलोत, मध्य प्रदेश में कमलनाथ और छत्तीसगढ़ में भूपेश बघेल मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे. कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी तीनों शपथ ग्रहण समारोह में हिस्सा लेंगे. पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवगौडा, कर्नाटक के मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी, जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री फारूक अब्दुल्ला समेत विपक्ष के कई अहम नेता समारोहों में शिरकत करेंगे.
अशोक गहलोत 17 दिसंबर को यहां पद और गोपनीयता की शपथ लेंगे. उनके साथ उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट भी शपथ लेंगे. गहलोत ने विधायक दल की बैठक में यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी भी शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होंगे. जयपुर के ऐतिहासिक अल्बर्ट हॉल में सोमवार सुबह 10.30 बजे होने वाले इस कार्यक्रम में शपथ दिलाई जाएगी.
अशोक गहलोत तीसरी बार राजस्थान के मुख्यमंत्री बनने जा रहे हैं. राज्य में तीसरी बार मुख्यमंत्री बनने वाले वह चौथे नेता हैं. गहलोत से पहले भैंरोसिंह शेखावत और हरिदेव जोशी ही तीन-तीन बार मुख्यमंत्री बने. हालांकि मोहन लाल सुखाड़िया सबसे अधिक 4 बार इस पद पर रहे. राज्य के नए मुख्यमंत्री के रूप कार्यभार संभालने जा रहे गहलोत 1998 में पहली बार मुख्यमंत्री बने थे.