Rajasthan News: राजस्थान के लाखों किसानों को सीएम अशोक गहलोत ने बड़ी सौगात दी है। प्रदेश सरकार किसानों को फ्री संकर बाजरा मिनी किट देने जा रही है। इससे प्रदेश के 8 लाख लघु एवं सीमांत कृषकों को फायदा मिलेगा।
हालांकि, खबर है कि 15 जिलों में ही मिनी किट्स का वितरण किया जाएगा। गहलोत सरकार ने शनिवार को वर्ष 2023-24 में बीज किट के लिए 16 करोड़ रुपए के वित्तीय प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। मगर राजस्थान मिलेट्स प्रोत्साहन मिशन के अंतर्गत कम उत्पादकता वाले 15 जिलों में ही इन मिनी किट्स का वितरण किया जाएगा।
इन जिलों को मिलेगा लाभ
अजमेर, बाड़मेर, बीकानेर, चूरू, हनुमानगढ़, जयपुर, जैसलमेर, जालोर, झुंझुनूं, जोधपुर, नागौर, पाली, सीकर, सिरोही और टोंक जिले के 8 लाख किसानों को संकर बाजरा बीज मिनी किट देगी।
बता दें कि मिनी बांटने पर सरकार पर 16 करोड़ रुपए खर्च होंगे। जिसमें से 10 करोड़ रुपए कृषण कल्याण कोष और 6 करोड़ रुपए NFSM न्यूट्रिसीरियल्स देगा।
ये खबरें भी जरूर पढ़ें
- CG Accident News: अज्ञात वाहन ने बाइक को मारी टक्कर, युवक की मौके पर हुई मौत, जांच में जुटी पुलिस
- BJP सांसद एक्टर नम्बर-1: जया बच्चन के आरोप पर शहजाद पूनावाला का निशाना बोले- ‘राहुल गांधी जैसे अपराधियों का साथ…’
- सीएम डॉ मोहन कल ‘ड्रोन केंद्रित सूचना पोर्टल’ करेंगे लॉन्च, एक्सपर्ट पैनल वर्कशॉप का आयोजन, MP को देश का Drone Hub बनाने पर होगा मंथन
- सड़क किनारे खड़ी बस का टायर बदल रहा था ड्राइवर, अचानक धू-धूकर जलने लगी, दुकान बंद कर भागे लोग
- CG Breaking News: साप्ताहिक बाजार से युवक का अपहरण, नक्सलियों पर आशंका, इलाके में मचा हड़कंप