जयपुर। राजस्थान पुलिस अकादमी में बुधवार को प्रशिक्षु RPS बैच-53 के दीक्षांत परेड समारोह के दौरान मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने 2 बड़ी घोषणाएं की हैं। सीएम ने घोषणा की है कि पुलिस सेंट्रल बैंड की तरह अब महिला पुलिस सेंट्रल बैंड भी बनेगा। इसके अलावा पुलिस ट्रेनिंग एकेडमी में अच्छा काम करने पर अवॉर्ड दिया जाएगा।
बता दें कि राजस्थान पुलिस अकादमी स्थित परेड ग्राउंड में हुए दीक्षांत परेड समारोह में मुख्यमंत्री गहलोत ने परेड का निरीक्षण किया। प्रशिक्षणार्थियों ने शस्त्र शपथ ग्रहण की। इस अवसर पर श्रेष्ठ प्रशिक्षणार्थियों को पुरस्कृत भी किया गया।
राजस्थान पुलिस सेवा के प्रशिक्षणार्थियों के दीक्षांत परेड समारोह को संबोधित करते हुए सीएम गहलोत ने कहा कि पुलिस अधिकारी के रूप में शपथ ग्रहण के साथ ही समाज के प्रति आपकी जिम्मेदारी बढ़ गई है। आमजन के प्रति आपका उत्तम व्यवहार इस सेवा का मूल दायित्व होना चाहिए। इससे संविधान की मूल भावना को बल मिलेगा और जनता के मन में पुलिस के प्रति और अधिक विश्वास पैदा होगा।
राजस्थान पुलिस की तारीफ करते हुए सीएम गहलोत ने कहा कि कोरोना की कठिन परिस्थितियों में हमारी पुलिस का शानदार योगदान रहा है। इस दौरान सीएम गहलोत ने प्रशिक्षु RPS को जनता की सेवा का संकल्प दिलाते हुए कहा कि मादक पदार्थ तस्करों, हथियार तस्करों और खनन माफियाओं पर लगाम लगाना ही हमारी प्राथमिकता है।
सीएम ने इन श्रेष्ठ प्रशिक्षणार्थियों को किया पुरस्कृत
परेड समारोह के दौरान मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने श्रेष्ठ प्रशिक्षणार्थियों को पुरस्कृत किया। सीएम गहलोत ने ओवर आल बेस्ट-कृष्णराज, बेस्ट इन आउटडोर-कृष्णराज जांगिड़, बेस्ट इन फोरेंसिक इन्वेस्टिगेशन-मेघा गोयल, बेस्ट इन इंडोर-मीनाक्षी को पुरस्कार प्रदान किया। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक माधोसिंह सोढा और हैड कांस्टेबल भूरीलाल को राष्ट्रपति पुलिस पदक, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजेंद्र नैन, पुलिस निरीक्षक अमीन हसन, संतलाल मीणा, ओमप्रकाश वर्मा, उप निरीक्षक विनयकुमार व्यास, हनुमान प्रसाद, एएसआई दशरथ सिंह, जोगेंद्र कौर, गिरधारी लाल शर्मा, मुरार खां, हैड कांस्टेबल कंवर लाल बिश्नोई, मदाराम, गजबी लाल, मुश्ताक कुरैशी और कॉन्स्टेबल शकरू खान को पुलिस पदक प्रदान किया।
ये खबरें भी जरूर पढ़ें
- केंद्रीय खेल मंत्री से मिले CM धामी: 38वें राष्ट्रीय खेलों के तैयारियों की दी जानकारी, मनसुख मांडविया बोले- केंद्र से हर संभव दिया जाएगा सहयोग
- दिग्विजय और राजा पटेरिया की बढ़ सकती है मुश्किलें: बहुचर्चित आरकेडीएफ मामले में सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई कल
- IED Blast in Chhattisgarh: बस्तर पहुंचे CRPF के डीजी, पुलिस अफसरों से ले रहे नक्सली घटना की जानकारी
- Delhi Assembly Election 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव की तारीख का ऐलान, 5 फरवरी को वोटिंग, 8 को नतीजे होंगे घोषित
- ‘मकर संक्रांति के बाद चाचा जी पकड़ेंगे श्रमजीवी एक्सप्रेस’, जन सुराज ने पोस्टर के जरिए सीएम नीतीश पर साधा निशाना