जयपुर। राजस्थान पुलिस अकादमी में बुधवार को प्रशिक्षु RPS बैच-53 के दीक्षांत परेड समारोह के दौरान मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने 2 बड़ी घोषणाएं की हैं। सीएम ने घोषणा की है कि पुलिस सेंट्रल बैंड की तरह अब महिला पुलिस सेंट्रल बैंड भी बनेगा। इसके अलावा पुलिस ट्रेनिंग एकेडमी में अच्छा काम करने पर अवॉर्ड दिया जाएगा।
बता दें कि राजस्थान पुलिस अकादमी स्थित परेड ग्राउंड में हुए दीक्षांत परेड समारोह में मुख्यमंत्री गहलोत ने परेड का निरीक्षण किया। प्रशिक्षणार्थियों ने शस्त्र शपथ ग्रहण की। इस अवसर पर श्रेष्ठ प्रशिक्षणार्थियों को पुरस्कृत भी किया गया।
राजस्थान पुलिस सेवा के प्रशिक्षणार्थियों के दीक्षांत परेड समारोह को संबोधित करते हुए सीएम गहलोत ने कहा कि पुलिस अधिकारी के रूप में शपथ ग्रहण के साथ ही समाज के प्रति आपकी जिम्मेदारी बढ़ गई है। आमजन के प्रति आपका उत्तम व्यवहार इस सेवा का मूल दायित्व होना चाहिए। इससे संविधान की मूल भावना को बल मिलेगा और जनता के मन में पुलिस के प्रति और अधिक विश्वास पैदा होगा।
राजस्थान पुलिस की तारीफ करते हुए सीएम गहलोत ने कहा कि कोरोना की कठिन परिस्थितियों में हमारी पुलिस का शानदार योगदान रहा है। इस दौरान सीएम गहलोत ने प्रशिक्षु RPS को जनता की सेवा का संकल्प दिलाते हुए कहा कि मादक पदार्थ तस्करों, हथियार तस्करों और खनन माफियाओं पर लगाम लगाना ही हमारी प्राथमिकता है।
सीएम ने इन श्रेष्ठ प्रशिक्षणार्थियों को किया पुरस्कृत
परेड समारोह के दौरान मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने श्रेष्ठ प्रशिक्षणार्थियों को पुरस्कृत किया। सीएम गहलोत ने ओवर आल बेस्ट-कृष्णराज, बेस्ट इन आउटडोर-कृष्णराज जांगिड़, बेस्ट इन फोरेंसिक इन्वेस्टिगेशन-मेघा गोयल, बेस्ट इन इंडोर-मीनाक्षी को पुरस्कार प्रदान किया। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक माधोसिंह सोढा और हैड कांस्टेबल भूरीलाल को राष्ट्रपति पुलिस पदक, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजेंद्र नैन, पुलिस निरीक्षक अमीन हसन, संतलाल मीणा, ओमप्रकाश वर्मा, उप निरीक्षक विनयकुमार व्यास, हनुमान प्रसाद, एएसआई दशरथ सिंह, जोगेंद्र कौर, गिरधारी लाल शर्मा, मुरार खां, हैड कांस्टेबल कंवर लाल बिश्नोई, मदाराम, गजबी लाल, मुश्ताक कुरैशी और कॉन्स्टेबल शकरू खान को पुलिस पदक प्रदान किया।
ये खबरें भी जरूर पढ़ें
- होटल में चल रहा था जुएं का बड़ा फड़: पुलिस ने दबिश देकर 18 जुआरियों को किया गिरफ्तार, 20 लाख कैश और कई लग्जरी गाड़ियां की जब्त
- ‘मौत’ का फ्लैट नंबर 403ः पिता 3 दिन से बैंक मैनेजर बेटी को कर रहे थे फोन, बात नहीं हुई रिश्तेदार पहुंची घर, दरवाजा खोलते ही नजारा देख उड़े होश
- कलयुगी मां ने ममता को किया शर्मसार, चार माह का भ्रूण मिलने से इलाके में मचा हड़कंप
- VIDEO: छत्तीसगढ़ के इस रेलवे स्टेशन में निकला विशालकाय अजगर, यात्रियों में मचा हड़कंप, ऐसे किया गया रेस्क्यू
- झोलाछाप डॉक्टर बांट रहे मौत: इंजेक्शन लगाने से युवती की गई जान, मेडिकल के आड़ में चल रहा था धंधा