Rajasthan News: आज से जोधपुर में राजस्थान इंटरनेशनल एक्सपो का शुभारंभ हो गया है। इस आयोजन में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत भी शामिल हुए। इस दौरान उन्होंने यहां प्रदेश के दिग्गज उद्यमियों को इंटरनेशनल एक्सपोर्ट अवार्ड से सम्मानित किया।

कार्यक्रम में राजसिको चेयरमैन राजीव अरोड़ा, ACS उद्योग वीनू गुप्ता, समेत कई अधिकारी और 18 देशों के निर्यातक भी मौजूद रहे। बता दें कि कार्यक्रम में शामिल होने से पहले सीएम गहलोत मीडिया से भी रूबरू हुए।

नए जिलों के गठन पर सीएम गहलोत ने कहा कि इन जिलों और संभागों के गठन से गुड गवर्नेंस को बढ़ावा मिलेगा। दरअसल जितनी छोटी प्रशासनिक इकाई होती है काम भी बेहतर ढंग से हो पाता है।

डॉक्टरों की हड़ताल पर उनका कहना है कि डॉक्टरों को भगवान का स्वरूप माना जाता है। उन्हें तो आगे बढ़कर लोगों की सेवा करनी चाहिए। सरकार से इस संबंध में डॉक्टरों की चर्चा जारी है। डॉक्टरों की मांगे सरकार ने मान ली हैं। पता नहीं क्यों सभी अचानक सड़कों पर उतर आए। उन्होंने आगे कहा कि राइट टू हेल्थ सभी के हित में है, डॉक्टरों को आगे बढ़कर इसका स्वागत करना चाहिए।

संजीवनी घोटाले पर सीएम गहलोत का कहना है कि केन्द्रीय मंत्री और उनके परिवार के लोगों ने इस स्कीम की आड़ में करोड़ों का गबन किया है। मैंने गरीबों के हक की बात कि तो मुझपर झूठा केस दर्ज करवा दिया इन्होंने। अगर केस से लाखों लोगों का भला होता है तो मैं सजा भी भुगतने के लिए तैयार हूं। मुझे सजा दे दो।

ये खबरें भी जरूर पढ़ें