Rajasthan News: सीएम अशोक गहलोत शनिवार को जोधपुर के बिलाड़ा के गांव हरियाढाणा में महंगाई राहत कैम्प के अवलोकन के बाद आमजन को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि शिक्षा, स्वास्थ्य, सामाजिक सुरक्षा, पेयजल, बिजली, सड़क सहित आधारभूत सुविधाओं के साथ आर्थिक विकास में भी राज्य ने नये आयाम स्थापित किए हैं।
मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार ने मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना में 25 लाख रुपए तक के निःशुल्क इलाज का प्रावधान करने के साथ स्वास्थ्य का अधिकार कानून भी लागू किया है। देश में कहीं भी ऎसा प्रावधान नहीं है। उन्होंने कहा कि 100 यूनिट निःशुल्क बिजली से 1.04 करोड़ घरेलू उपभोक्ताओं के और 2000 यूनिट निःशुल्क बिजली से 14 लाख से अधिक किसानों के बिजली बिल जीरो आएंगे।
सीएम ने कहा कि बेरोजगारी की मार से राहत के लिए इंदिरा गांधी शहरी रोजगार गारंटी योजना और महात्मा गांधी नरेगा योजना में 125 दिवस के रोजगार उपलब्ध कराने सहित विभिन्न जनहितैषी योजनाओं से आमजन को राहत मिलने लगी है। केंद्र सरकार को भी राजस्थान की तरह योजनाएं लागू कर देशवासियों को राहत देने चाहिए।
सौंपा 4 करोड़वां गारंटी कार्ड
मुख्यमंत्री ने महंगाई राहत कैम्प और प्रशासन गांवों के संग अभियान का निरीक्षण किया। उन्होंने राजीविका की स्टॉल पर महिलाओं द्वारा तैयार उत्पादों की जानकारी लेकर प्रशंसा की। साथ ही, लाभार्थियों से संवाद करते हुए लाभार्थी उषा देवी को 4 करोड़वां मुख्यमंत्री गारंटी कार्ड सौंपा। लाभार्थियों ने जनहितैषी योजनाओं के लिए उनका आभार जताया। श्री गहलोत ने दिव्यांगजनों को स्कूटियां भी वितरित की।
मुख्यमंत्री ने दी सौगातें
हरियाढाणा और साथीन में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र खोलने, हरियाढाणा के उच्च प्राथमिक विद्यालय को उच्च माध्यमिक विद्यालय में क्रमोन्नत करने तथा जालेली फौजदार में जल परियोजना के लिए 23 करोड़ की वित्तीय स्वीकृति प्रदान करने की घोषणा भी की।
लाभार्थियों को वितरित किए चैक
इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों को 4 करोड़ रुपए से अधिक राशि के चैक वितरित किए। इसमें राजीविका के अंतर्गत 180 स्वयं सहायता समूहों को विभिन्न बैंकों द्वारा स्वीकृत 4.11 करोड़ रुपए ऋण राशि के चैक सौंपे। साथ ही, मुख्यमंत्री कन्यादान हथलेवा योजना में सहायता राशि के चैक वितरित किए।
ये खबरें भी जरूर पढ़ें
- Maharashtra CM : बीजेपी से होगा महाराष्ट्र का सीएम, पुराने फॉमूले में बनाए जाएंगे, दो CM
- भारतीय सेना ने की पंजाब सरकार से ऐसी मांग, असमंजस में सरकार
- दोस्तों से कहा ‘एक आखिरी फोटो ले लो’… पिकनिक मनाने के दौरान हसदेव नदी में डूबा टेलीकॉम इंजीनियर, 24 घंटे बाद भी नहीं बरामद हुआ शव
- बागेश्वर धाम से ओरछा धाम जा रही पदयात्रा में हादसा: डीजे वाहन पलटने से 5 लोग घायल, अस्पताल में इलाज जारी…
- आरक्षण मुद्दे को लेकर आर-पार के मूड में तेजस्वी यादव, प्रदेश भर में कल राजद का धरना प्रदर्शन