आशुतोष तिवारी, जगदलपुर. बस्तर में आज कांग्रेस के संभागीय सम्मेलन का आयोजन किया गया. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल शहीद महेंद्र कर्मा को याद कर भावुक हुए. उन्होंने कहा, एक समय बस्तर में शाम के बाद काम करना मुश्किल था. अब तस्वीर बदल गई है. सरकार की योजनाओं के साथ हितग्राहियों तक पहुंचना जरूरी है. जब तक कांग्रेस कार्यकर्ता हितग्राही तक नहीं पहुंचेंगे तब तक कांग्रेस को जीत नहीं मिलेगी.

मुख्यमंत्री ने अपने संबोधन के बाद कार्यकर्ताओं में जोश भरते हुए ताली बजाकर कांग्रेस पार्टी के नेताओं का जयकारा लगाया और आने वाले चुनाव में अपनी सरकार बनाने का दावा किया.

सम्मेलन को संबोधित करते हुए प्रदेश प्रभारी कुमारी सैलजा ने कहा, फिर एक लड़ाई लड़ने का वक्त आया है. कार्यकर्ता चुनाव को लेकर तैयार हो जाएं. उन्होंने कहा, आम लोगों की जिंदगी आसान बनाने का काम भूपेश सरकार ने किया. लोगों के जुबान पर छत्तीसगढ़ में फिर कांग्रेस आ रही. भाजपा राहुल गांधी का मुकाबला नहीं कर सकती. राहुल अमन शांति मोहब्बत का पैगाम दे रहे हैं और भाजपा नफरत फैलाने का काम कर रही.

बस्तर की सभी सीटें जीतने का लिया संकल्प

संभागीय सम्मेलन में कार्यकर्ताओं ने आने वाले चुनाव में 12 सीटों को वापस लाने का संकल्प लिया. मीडिया से चर्चा करते हुए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि संभाग स्तरीय सम्मेलन 4 घंटे चला. इस 4 घंटे में सोशल मीडिया और कार्यकर्ताओं को मजबूत कर एक-एक हितग्राहियों तक पहुंचने की रणनीति बनाई गई है. मुख्यमंत्री ने कहा कि हमने प्रदेश में अनेक योजनाएं लागू की, जिससे जनता को मजबूती मिली है. वहीं इस सम्मेलन में केंद्र की बीजेपी सरकार की विफलताओं को गिनाते हुए प्रदेश प्रभारी सैलजा कुमारी ने कहा कि आने वाले विधानसभा चुनाव के लिए सभी कार्यकर्ताओं में जोश फूंका गया है. आने वाले विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की जीत होगी. 12 सीटें वापस हम लेने में कामयाब होंगे.

देखें वीडियो –