सुप्रिया पांडेय, रायपुर। मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना के तहत आज परिणय सूत्र में बंधे 3,300 जोड़े, रायपुर में भी 240 जोड़ों का विवाह हुआ, जिन्हें मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आशीर्वाद दिया. प्रदेश के 22 जिलों में एक साथ सामूहिक विवाह का आयोजन हो रहा है.

रायपुर के इंडोर स्टेडियम में सामूहिक विवाह का भव्य आयोजन किया गया, जिसमें 3 ईसाई और एक मुस्लिम सहित 240 जोड़े विवाह के बंधन में बंधे. प्रत्येक जोड़े को सरकार की ओर से 25 हजार रुपए भावी जीवन के लिए सामान मुहैया कराया. सामूहिक विवाह में पहली बार आम जनता के लिए भी ऑन द स्पाट वैवाहिक प्रमाणपत्र बनाए जाने की भी व्यवस्था रही.

नवविवाहित जोड़े को आशीर्वाद देने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के साथ महिला एवं बाल विकास मंत्री अनिला भेड़िया, सांसद छाया वर्मा और विधायक अनिता योगेंद्र शर्मा मौजूद रहे. इस अवसर पर अनिला भेड़िया ने कहा कि लोगों को भ्रम था कि मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना बंद हो गई, लेकिन कोरोना की वजह से पिछली बार आयोजन नहीं किया गया था. इस बार कोरोना का कहर कम होने की वजह से विवाह का कार्यक्रम आयोजित किया गया है.

आयोजन के दौरान मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने 5 जोड़ों को प्रमाण पत्र प्रदान किया. अनिवार्य विवाह पंजी के साथ विभाग की तरफ से प्रमाण पत्र प्रदान किये गए. वीडियो को कॉन्फ्रेसिंग के जरिये मुख्यमंत्री भूपेश बघेल प्रदेश के विभिन्न जिलों के नवविवाहितों से जुड़े और उनसे चर्चा की.