बांका। झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन आज बांका जिले के बाराहाट प्रखंड अंतर्गत ढाकामोड़ में आयोजित चैती दुर्गा पूजा महोत्सव (banka chaiti durga puja mahotsav) के समापन कार्यक्रम में शामिल होंगे। हेमंत सोरेन (CM HEMANT SOREN AND LEADER OF OPPOSITION TEJASHWI YADAV) के साथ बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव भी मौजूद रहेंगे। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव सांस्कृतिक समारोह का उद्घाटन करेंगे इसके बाद मंच से जनसभा को संबोधित करेंगे।

कार्यक्रम की तैयारी पूरी कर ली…

मंत्री संजय प्रसाद यादव की ओर से आयोजित इस समारोह में शामिल होने वाले वरिष्ठ नेताओं के आमगन को लेकर तैयारी कई दिनों से चल रही थी। कार्यक्रम की तैयारी पूरी कर ली गई है। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन व तेजस्वी यादव दो बजे ढाका माेड़ पहुंचेंगें। कार्यक्रम में दो घंटे त​क रहने के बाद वापस रांची लौटेंगे।

खेसारी लाल, अनुपमा व डिम्पल की प्रस्तुति…


इसी कार्यक्रम में ख्यातिप्राप्त बालीवुड भोजपुरी कलाकारों में खेसारीलाल यादव, अनुपमा यादव व डिम्पल यादव की प्रस्तुति होगी। इस दौरान दिन को देश के विभिन्न राज्यों के पहलवानों का जोरदार मुकाबला के साथ घोड़ा रेस का भी आयोजन किया जा रहा है।