CM Hemant Soren Attack On BJP: झारखंड सीएम और झारखंड मुक्ति मोर्चा के अध्यक्ष हेमंत सोरेन ने बीजेपी पर तीखा हमला बोला है। हेमंत सोरेन ने भाजपा के बंटेंगे तो कटेंगे नारे पर निशाना साधते हुए कहा कि ना बंटे हैं, ना बटेंगे…झारखंड में BJP वाले कूटे जरूर जाएंगे। JMM चीफ ने दावा किया कि राज्य विधानसभा चुनाव में बीजेपी को हार का सामना करना पड़ेगा। उन्होंने आरोप लगाया कि बीजेपी ने करीब दो दशक तक राज्य को नींबू की तरह निचोड़ा और गरीब राज्यों की कमर तोड़ दी है।
बता दें कि झारखंड में होने वाले दो चरणों के मतदान का पहला चरण 13 नवंबर है। झारखंड की 81 विधानसभा सीटों में से 43 पर पहले चरण का मतदान 13 नवंबर को होगा। वहीं, दूसरा चरण 20 नवंबर को 38 सीटों पर कराया जाएगा। मतदान की तिथि नजदीक आने के साथ ही नेताओं के बीच वाक युद्ध तेज हो गया है।
झारखंड चुनाव से पहले CM हेमंत सोरेन के PA के खिलाफ IT की बड़ी कार्रवाई ,16 ठिकानों पर मारा छापा
इसी क्रम में झारखंड सीएम हेमंत सोरेन ने भाजपा के बंटेंगे तो कटेंगे नारे पर निशाना साधते हुए दावा किया कि राज्य विधानसभा चुनाव में बीजेपी को हार का सामना करना पड़ेगा। बीजेपी के बंटेंगे तो कटेंगे नारे को लेकर एक सवाल के जवाब में सीएम हेमंत सोरेन ने कहा कि यहां ना तो बंटे हैं, ना बटेंगे लेकिन चुनाव के माध्यम से कूटे जरूर जाएंगे ये (बीजेपी) लोग।
झारखंड मुख्यमंत्री ने भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) पर तीखा हमला बोला और आरोप लगाया कि बीजेपी ने करीब दो दशक तक राज्य को नींबू की तरह निचोड़ा और गरीब राज्यों की कमर तोड़ दी है।
अपने पीए यहां छापे की आलोचना की
सोरेन ने यहां अपने आवासीय कार्यालय में मीडियाकर्मियों से बातचीत में चुनाव प्रचार के बीच में आयकर के छापों की भी आलोचना की। आयकर विभाग ने कर चोरी से संबंधित जांच के तहत शनिवार को सोरेन के एक सहयोगी के परिसरों सहित कई स्थानों पर तलाशी ली। आधिकारक सूत्रों के अनुसार, सुबह के समय शुरू हुए अभियान में राज्य की राजधानी रांची और जमशेदपुर में कुल नौ ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें