रांची न्यूज: मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने अचानक रांची शहर का दौरा ने सभी को सकते में डाल दिया. आम नागरिक की तरह और बिना विशेष सुरक्षा के मुख्यमंत्री राजधानी की सड़कों पर निकले तथा जमीनी स्तर पर व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया. एस बात कि जैसे ही उच्च अधिकारियों को लगी तो इसके बाद पूरा जिला प्रशासन हरकत में आ गया. CM हेमंत सोरेन ने शनिवार को अचानक रांची शहर का निरीक्षण किया जिसकी खबर सुर्खियों में खूब छायी रही. वे आम नागरिक की तरह बिना किसी प्रोटोकॉल और विशेष सुरक्षा के राजधानी की सड़कों पर निकलें और वास्तविक स्थिति का जायजा लिया. इसके बाद रविवार को जिला प्रशासन की बैठक हुई जिसमें कई निर्णय लिये गए. इसकी जानकारी रांची डीसी की ओर से दी गई.
रांची के डीसी (उपायुक्त) मंजूनाथ भजंत्री ने एक्स पर लिखा है कि माननीय मुख्यमंत्री श्री हेमंत सोरेन जी के निर्देशानुसार रांची शहर में आवागमन व्यवस्था, नागरिक सुविधाओं तथा आमजन के जीवन को और अधिक सुगम, सुरक्षित एवं सुव्यवस्थित बनाने के उद्देश्य से महत्वपूर्ण समन्वय बैठक आयोजित की गई. इसमें कई उच्च अधिकारी पहुंचे.
बैठक में रांची शहर को अतिक्रमण मुक्त बनाने, प्रमुख सड़कों एवं चौक-चौराहों पर यातायात को सुचारु करने, बेतरतीब ढंग से लगे बिजली के खंभों एवं लटके तारों को व्यवस्थित करने तथा बहुत से मार्गों पर अनावश्यक कट्स को बंद करने को लेकर बहुत ही विस्तार से चर्चा की गई.
टोटो परिचालन के कारण यातायात व्यवस्था प्रभावित न हो, इसे लेकर जिला परिवहन पदाधिकारी को टोटो संघ के साथ बैठक कर मार्ग निर्धारण, परिचालन अनुशासन एवं यातायात नियमों के पालन को सुनिश्चित करने हेतु आवश्यक कदम उठाने का निर्देश दिया. बैठक में शहर को अतिक्रमण मुक्त कराने के लिए संबंधित अंचल अधिकारियों को नगर निगम की टीम के साथ प्रभावी समन्वय स्थापित करते हुए संयुक्त रूप से कार्रवाई सुनिश्चित करने का निर्णय लिया गया.
महिला की सुरक्षा को लेकर भी विशेष दिशा निर्देश देते हुए कहा कि भीड़-भाड़ वाले क्षेत्रों, प्रमुख बाजारों, सार्वजनिक स्थलों, शिक्षण संस्थानों के आसपास एवं रात्रिकालीन समय में सुरक्षा व्यवस्था को और अधिक सुदृढ़ किया जाए. उन्होंने महिला सुरक्षा से संबंधित मामलों पर त्वरित कार्रवाई, नियमित पेट्रोलिंग, करने के निर्देश दिए, ताकि महिलाओं और बालिकाओं को सुरक्षित वातावरण उपलब्ध कराया जा सके.
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक



