Kariya Munda Health: खूंटी से पूर्व सांसद और लोकसभा के पूर्व उपाध्यक्ष सह बीजेपी वरिष्ठ नेता कड़िया मुंडा की तबीयत मंगलवार को अचानक बिगड़ गई। इसके बाद उन्हें रांची स्थित मेडिका अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है। उन्हें पिछले कई दिनों से सांस लेने में तकलीफ हो रही थीं। डॉक्टरों की सलाह पर उन्हें ऑक्सीजन सपोर्ट पर रखा गया है। साथ ही ब्लड का नमूना लेने के साथ कुछ अन्य जरूरी टेस्ट किये गये हैं। बुधवार सुबह मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी ने अस्पताल पहुंचकर कड़िया मुंडा के स्वास्थ्य का हाल जाना। मुख्यमंत्री ने डॉक्टरों से कड़िया मुंडा के स्वास्थ्य की जानकारी ली और मरांग बुरू से उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना की।

BREAKING : गुजरात ATS ने अलकायदा के 4 आंतकियों को किया गिरफ्तार, दिल्ली-नोएडा से भी है कनेक्शन

बाबूलाल मरांडी भी पहुंचे अस्पताल

इधर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी भी कड़िया मुंडा का हालचाल जानने अस्पताल पहुंचे. फिलहाल उन्हें डॉक्टरों की सलाह पर ऑक्सीजन सपोर्ट पर रखा गया है. साथ ही कुछ अन्य जरूरी टेस्ट किये गये हैं. डॉ विजय मिश्रा की देखरेख में मेडिकल टीम पूर्व सांसद कड़िया मुंडा की हालत पर नजर रख रही है.

IIT गुवाहाटी में फीस बढ़ोतरी के खिलाफ छात्रों का जबरदस्त विरोध प्रदर्शन, संस्थान पर लगाया वादा खिलाफी का आरोप

जनवरी में भी बिगड़ी थी तबीयत

पूर्व सांसद पद्म विभूषण कड़िया मुंडा की तबीयत दो साल पहले भी न्यूमोनिया के कारण खराब हुई थी. इसके बाद उनकी तबीयत फिर जनवरी 2025 में भी बिगड़ी थी. इसके कुछ दिन बाद ब्लड शुगर लेवल गिरने और बेचैनी महसूस होने के बाद उन्हें अस्पताल में दाखिल कराया गया था. उस समय मेडिका में इलाज के बाद वह ठीक होकर घर चले गये थे.

इधर, डॉक्टर विजय मिश्रा की देखरेख में मेडिकल टीम पूर्व सांसद और लोकसभा के पूर्व उपाध्यक्ष कड़िया मुंडा की हालत पर नजर रख रही है। मेडिका अस्पताल से मिली जानकारी के मुताबिक, पूर्व सांसद कड़िया मुंडा की स्थिति फिलहाल स्थित है, जिसके बाद उन्हें कमरे में शिफ्ट कर दिया गया है।

पी. चिदंबरम का दावा- ‘धनखड़ ने अपनी सीमा लांघी, सरकार का विश्वास खोया’, इस्तीफे के पीछे की बताई ये वजह

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m