झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने गुरुवार को विधानसभा के मानसून सत्र के आखिरी दिन केंद्र की बीजेपी सरकार पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि 130वां संविधान संशोधन विधेयक लाकर केंद्र सरकार कोई बड़ा छुपा हुआ खेल खेल रही है. साथ ही उन्होंने बीजेपी पर झारखंड और आदिवासियों के साथ लगातार धोखा करने का आरोप लगाया. बता दें कि, हेमंत सोरेन भी केजरीवाल की तरह ही एक बार सीएम रहते हुए जेल जा चुके हैं.
सीएम सोरेन ने कहा कि यह समझ से परे है कि आखिर क्यों ऐसा संशोधन लाया गया, जिसमें यह प्रावधान है कि किसी मंत्री को अगर 30 दिन या उससे ज्यादा की जेल की सजा होती है तो उसे पद से हटा दिया जाएगा. उन्होंने कहा, “इस विधेयक के पीछे कोई बड़ा एजेंडा छिपा है, जिसे हम अभी समझ नहीं पा रहे हैं, लेकिन आने वाले समय में यह साफ हो जाएगा.”
चुनाव आयोग और केंद्रीय एजेंसियों पर निशाना
मुख्यमंत्री ने बीजेपी पर आरोप लगाया कि वह चुनाव आयोग का इस्तेमाल अपने राजनीतिक फायदे के लिए करती है. उन्होंने दावा किया कि बिहार में लाखों मतदाताओं के नाम चुनाव आयोग की मदद से हटा दिए गए.
इतना ही नहीं, उन्होंने कहा कि जो भी केंद्र सरकार का विरोध करता है, उसे ईडी, सीबीआई और आयकर विभाग जैसी एजेंसियों के जरिए झूठे मामलों में फंसाया जाता है.
सोरेन ने यह भी कहा कि केंद्र सरकार ने चुनाव आयोग को ऐसा कानून बनाकर सुरक्षा दी है कि मुख्य चुनाव आयुक्त और चुनाव आयुक्तों को उनके कार्यकाल के दौरान लिए गए फैसलों के लिए कोई कानूनी कार्रवाई का सामना नहीं करना पड़ेगा.
सीएम ने बीजेपी पर आदिवासियों के नाम पर दिखावटी राजनीति करने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बिरसा मुंडा की जयंती पर खूँटी से करोड़ों की योजनाओं का उद्घाटन तो करते हैं, लेकिन उन योजनाओं का कोई असर जमीन पर नजर नहीं आता.
उन्होंने कहा, “हमने बिरसा मुंडा की जयंती कार्यक्रम में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को आमंत्रित किया था, लेकिन उसे अस्वीकार कर दिया गया. प्रधानमंत्री आए और बड़े-बड़े वादे किए, लेकिन हकीकत में कुछ नहीं बदला.”
खनिज संपदा पर केंद्र की नजर- सोरेन
सोरेन ने आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री झारखंड की खदानों की नीलामी पर नजर गड़ाए हुए हैं. उन्होंने कहा, “झारखंड देश को कोयला और खनिज देता है. दिल्ली-मुंबई जैसे महानगर इनसे रोशन होते हैं, लेकिन यहां के आदिवासी गरीबी और बीमारियों से जूझ रहे हैं. यूरेनियम जैसी खदानों की वजह से यहां के लोग विकृतियों का सामना कर रहे हैं, जबकि फायदा सिर्फ बड़े उद्योगपतियों को मिल रहा है.”
शिबू सोरेन को भारत रत्न देने पर संदेह
मुख्यमंत्री ने कहा कि विधानसभा ने सर्वसम्मति से प्रस्ताव पास किया था कि झामुमो संस्थापक और उनके पिता शिबू सोरेन को भारत रत्न दिया जाए. लेकिन उन्हें शक है कि केंद्र सरकार यह सम्मान देगी.
उन्होंने कहा, “वे वही नहीं करते जो कहते हैं. अच्छे काम करने वालों को कभी सम्मान नहीं मिलता. जैसे लद्दाख के पर्यावरण कार्यकर्ता सोनम वांगचुक को पद्म सम्मान नहीं दिया गया, बल्कि उनके संस्थान को परेशान किया जा रहा है.”
बीजेपी को बताया “ठगों का गिरोह”
सोरेन ने बीजेपी पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि वह “ठगों का गिरोह” है, जो गुजरात मॉडल पर काम करता है. उन्होंने कहा कि बीजेपी जनता को झूठे प्रचार के जरिए गुमराह करती है. आधी आबादी को जबरन उनके प्रचार पर विश्वास दिलाया जा रहा है.
शिबू सोरेन को याद कर हुए भावुक
विधानसभा सत्र के दौरान मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन भावुक हो गए. उन्होंने कहा कि यह मानसून सत्र अविस्मरणीय रहा, क्योंकि इसे शिबू सोरेन के निधन के बाद स्थगित करना पड़ा था.
उन्होंने कहा, “गुरुजी आदिवासियों, दलितों, पिछड़ों और गरीबों के लिए प्रेरणा का दीप थे. उनके योगदान को शब्दों में बयां करना मुश्किल है. हम उनके दिखाए रास्ते पर चलते रहेंगे.”
उन्होंने यह भी कहा कि अलग तेलंगाना राज्य की मांग को झारखंड आंदोलन से प्रेरणा मिली थी. तेलंगाना के मुख्यमंत्री ने भी इसे स्वीकार किया था. इस तरह शिबू सोरेन का प्रभाव सिर्फ झारखंड तक सीमित नहीं था, बल्कि राष्ट्रीय स्तर पर भी रहा.
सीएम सोरेन ने विधानसभा में विपक्ष के रवैये पर भी तंज कसा. उन्होंने कहा, “विपक्ष का मकसद केवल संकीर्ण राजनीतिक लाभ लेना है. वे अक्सर बिना मुद्दे के सरकार पर हमला करते हैं और सड़कों पर बिना उद्देश्य भटकते रहते हैं.”
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक