असम के गुवाहाटी में कांग्रेस नेता राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा में कांग्रेस कार्यकर्ताओं और पुलिस के बीच फिर झड़प हो गई. इस दौरान कार्यकर्ताओं पर पुलिस ने लाठियां बरसाई. बताया जा रहा है कि राहुल गांधी शहर में यात्रा की इजाजत मांग रहे थे, लेकिन इजाजत न मिलने पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं और पुलिस में जबरदस्त झड़प हो गई. इतना ही नहीं असम के सीएम हिमंत बिस्व सरमा ने DGP से बात कर राहुल गांधी के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने के निर्देश दिए हैं. साथ ही यह भी कहा कि, ये असमिया संस्कृति का हिस्सा नहीं हैं. हम एक शांतिपूर्ण राज्य है. ऐसी नक्सली रणनीति हमारी संस्कृति से पूरी तरह अलग हैं.

वहीं मामले में पुलिस का कहना है कि, शहर में यात्रा की इजाजत नहीं है, जबकि राहुल गांधी की यात्रा शहर‌ के अंदर की तरफ बढ़ रही थी. इसी वजह से रोड पर बाद में पुलिस ने बैरिकेड्स लगा दिए थे और इसी दौरान कांग्रेस नेता की बस के साथ चल रहे लोगों की पुलिस कर्मियों से झड़प हो गई. कांग्रेस कार्यकर्ता बैरिकेड तोड़ने की कोशिश कर रहे थे, जबकि राहुल गांधी दूर से देख रहे थे.

वहीं पुलिस और कार्यकर्ताओं के बीच झड़प की घटना पर राहुल गांधी का कहना है कि, बजरंग दल और जेपी नड्डा जी की रैलियां इस मार्ग से हुई थीं, लेकिन वे हमें रोक रहे हैं. हम कांग्रेस कार्यकर्ता मजबूत हैं, हमने बैरिकेड तोड़ दिए हैं, लेकिन हम कानून नहीं तोड़ेंगे.

इतना ही नहीं कांग्रेस ने ट्वीट करके लिखा कि, अहंकार ध्वस्त हुआ असम के मुख्यमंत्री और दिल्ली में बैठे उनके मालिक का अहंकार कांग्रेस के बब्बर शेरों ने ध्वस्त कर दिया. “कोई भी शक्ति इस यात्रा को नहीं रोक सकती”.

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें