CM Himanta Biswa Sarma: असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्व सरमा लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections 2024) के लिए ताबड़तोड़ रैली कर रहे हैं। सरमा ने पश्चिम बंगाल (West Bengal) में एक चुनावी सभा के दौरान एक बार फिर बहुविवाह (polygamy) को लेकर बड़ा बयान दिया। मुख्यमंत्री हिमंत बिस्व सरमा ने कहा कि वह अपनी बेटी की शादी ऐसे व्यक्ति से कभी नहीं करेंगे, जिसकी कई पत्नियां हों।
सीएम सरमा ने मंगलवार को एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कहा कि अगर एक आदमी की पहले से चार पत्नियां हैं, तो वह उस आदमी से अपनी बेटी की शादी नहीं करने देंगे. उन्होंने अपने भाषण में कहा कि मुस्लिम माताएं और बहनें रोती हैं और अपने पतियों को बहुविवाह में शामिल होने की दुर्दशा से छुटकारा पाने के लिए तलाक देती हैं।
असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्व सरमा ने अपने इस भाषण को सोशल मीडिया एकाउंट एक्स पर भी शेयर किया है। वीडियो में असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्व सरमा ने देश में समान नागरिक संहिता लागू करने का आह्वान करते हुए कहा कि भारत एक धर्मनिरपेक्ष देश है लेकिन यहां बहुविवाह नहीं चलेगा।
सरमा ने कहा, ”एक मुस्लिम महिला के साथ बातचीत में उन्हें पता चला कि वह महिला शादी के 10 साल बाद अपने पति की दोबारा शादी करने के बाद से दुखी थी। लेकिन मोदी सरकार ने मुसलमान माताओं को तलाक देने वाले उद्योग पर खटाखट ताला लगा दिया।
देश में UCC लागू करने के लिए बीजेपी को वोच दें
सरमा ने आगे कहा कि भारत एक धर्मनिरपेक्ष देश है और उन्होंने समान नागरिक संहिता लागू करने का आह्वान किया। उन्होंने मुस्लिम पुरुषों को दूसरी शादी करने से रोकने के लिए भारत में UCC (Uniform Civil Code) लागू करने की अपील की। उन्होंने जनता से अपील करते हुए कहा कि आप लोग बीजेपी को वोट दें, ताकि UCC लागू किया जा सके। इसके साथ ही उन्होंने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर भी निशाना साधा।
एलजी के बयान पर बोली आप का पलटवार , साबित हुआ मालीवाल भाजपा का मोहरा
UCC को लेकर किया समिति का गठन
बता दें कि असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्व सरमा की सरकार ने राज्य में बहुविवाह पर रोक लगाने की समीक्षा के लिए एक समिति का गठन किया है। बीजेपी शासित उत्तराखंड राज्य में UCC को लेकर एक बिल विधानसभा में पेश किया जा चुका है।
PM मोदी पर प्रशांत किशोर की ये भविष्यवाणी नहीं हुई सच तो चेहरे पर पुतवाएंगे ‘गोबर’
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक