अमृतांशी जोशी, भोपाल। देश की आजादी का अमृत महोत्सव 15 अगस्त को प्रदेश सहित भोपाल में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। सीएम शिवराज ने भोपाल में ध्वजारोहण कर परेड की सलामी ली। इस अवसर पर सीएम शिवराज सिंह चौहान सिंह ने बड़ा ऐलान किया है। उन्होंने कहा कि आरएसएस के संस्थापक केशव बलिराम हेडगेवार की स्मृतियों को सहेजेगी सरकार। सीएम ने धार में निर्माणाधीन कारम बांध पानी रिसाव रोकने रेस्क्यू ऑपरेशन में काम करने वाले जवानों को दो-दो लाख रुपए सम्मान निधि दिए जाने की घोषणा की।

इस असवर पर सीएम शिवराज सिंह ने कहा कि कई सेनानियों ने अपने खून की अंतिम बूंद दे दी। मध्यप्रदेश से ही इतने क्रांतिकारी निकले हैं। अभी धार में एक बड़ा संकट आया था। जब लगा संकट पैदा हो रहा है। हमने जनता के सहयोग से बड़े संकट को हरा दिया। सभी लोगों का बड़ा सहयोग रहा। सभी रेस्क्यू ऑपरेशन में काम करने वाले जवानों को दो-दो लाख रुपए सम्मान निधि दी जाएगी।

सीएम की बड़ी घोषणा
मुख्यमंत्री जन आवास योजना की मैं घोषण कर रहा हूं। सबको मकान देने का काम एमपी की सरकार भी करेगी। एक साल के अंदर एक लाख सरकारी पदों पर भर्तियां की जाएगी। रोज़गार दिवस पर दो लाख बच्चों को ऋण दे के स्टार्टअप करवाएंगे। पिछली सरकार के समय कर्ज़ा माफ नहीं हुआ था। कई किसानों पर ब्याज बढ़ गए, हम कर्ज माफी करेंगे। जब तक प्रदेश में सेक्स रेशीओ बराबर नहीं होता हम बड़े कदम उठाएंगे। 18 सितंबर तक प्रदेश में पेसा ऐक्ट लागू कर देंगे। नशा नाश की जड़ है। नशमुक्त प्रदेश बनाना है। इस बार मध्यप्रदेश दिवस पूरे एक हफ़्ते अनोखे अन्दाज में मनाएंगे। सीएम बोले हम आजादी के नायकों को कभी भूल नहीं सकते। भोपाल में वीर भारत स्मारक का निर्माण करेंगे। आज़ादी के नायकों की मूर्ति स्मारक में स्थापित होगी। वाहनों के चालकों को 2-2 लाख रुपये देकर सम्मानित करेंगे।

संघ विरोधियों को शिवराज सिंह चौहान का करारा जवाब

सीएम शिवराज ने संघ विरोधियों को करारा जवाब दिया है। उन्होंने कहा कि एमपी के बालाघाट में हेडगेवार की स्मृतियों को सहेजेगी सरकार। आजादी के पर्व के मौके पर शिवराज का एकता का संदेश मुख्यमंत्री बोले हम आपसी फूट के कारण गुलाम हुऐ थे। सीएम शिवराज का बड़ा ऐलान आरएसएस के संस्थापक केशव बलिराम हेडगेवार की स्मृतियों को सहेजेगी सरकार। हेडगेवार ने देश को आजादी की अलख जगाई। उनकी बालाघाट के राम पायली जुड़ी है स्मृतियों को सहेजेंगे।

…जब अपने अंडों को बचाने के लिए सांप से भिड़ गई दो चिड़िया, आगे क्या हुआ जानने के लिए देखिए VIDEO

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus