हेमंत शर्मा, इंदौर। आगामी चुनाव को लेकर सीएम शिवराज सिंह ने इंदौर के बीजेपी कार्यालय में बीजेपी नेताओं की बैठक ली। इस दौरान उन्होंने कहा, पंचायत चुनाव की घोषणा हो गई है। नगरीय निकाय चुनाव की घोषणा होने वाली है। विकास के लिए भारतीय जनता पार्टी जरूरी है। आज इंदौर महानगर और जिले का जो स्वरूप है वो बीजेपी की सरकार ने बनाया है। ग्रामीण क्षेत्रों में भी भारतीय जनता पार्टी के लोगों ने बेहतर काम किया है, जिससे हम तेजी से विकास की ओर आगे बढ़ रहे हैं।
आग सीएम ने कहा कि मेरा दावा है कि आने वाले 10 साल में इंदौर, बेंग्लुरू और हैदराबाद को पीछे छोड़ देगा। इसके लिए जरूरी है कि इंदौर में भारतीय जनता पार्टी का मेयर बने। भारतीय जनता पार्टी के पार्षद चुनकर आएं। पंचायतों में, जनपदों में, जिला पंचायतों में हमारे कार्यकर्ता चुनाव जीतकर आएं ये जरूरी है। इसी तैयारी के लिए आज की बैठक रखी गई थी। आगामी चुनाव के लिए हमारे कार्यकर्ता तैयार हैं।
इधर, पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री उषा ठाकुर ने कविता पाटीदार को राज्यसभा उम्मीदवार बनाए जाने पर कहा, कि यह सौभाग्य की बात है खास तौर महू के लोगों के लिए सम्मान की बात है। कविता पाटीदार का नाम संगठन ने आगे बढ़ाया है। इंदौर बहुआयामी क्षेत्र में लगातार बेहतर काम कर रहा है, मुझे लगता है इंदौर हर क्षेत्र में जल्द देश में नंबर वन होगा। आगे निकाय चुनाव को लेकर उषा ठाकुर ने दावा करते हुए कहा कि इस बार भी 16 के 16 महापौर बीजेपी के होंगे।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक