रायपुर। लोकतंत्र के दौर में वही होता है जो राजतंत्र चाहता है। मत देने वाले के अधिकारों में बढ़ोत्तरी हो ना हो, लेकिन मत पाकर जीतकर आने वाले पर होने वाले खर्च में साल-दर-साल वृद्धि होते जाएगी। कोई बात नहीं ये तो उन अधिकारों की बात है जो खुद सरकार ही बनाती है। खैर बात हो रही है विधानसभा के मानसून सत्र में साल 2017-18 के लिए पेश किए गए पहले अनुपूरक बजट पर । मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने 17 सौ 77 करोड़ से अधिक बजट पेश किया है।
खास बात ये है कि इसमें 70 लाख रुपये सिर्फ दो बंगलों की गार्डनिंग में खर्च किए जाएंगे। मतलब मुख्यमंत्री निवास और राजभवन के बगीचों के लिए 35-35 लाख खर्च किए जाएंगे। वहीं विधायकों को विदेश भ्रमण के लिए 35 लाख रुपये दिए जाएंगे।
समझने की बात ये है कि जहां एक ओर गरीबों के आवास के लिए सरकार डेढ़ से ढाई लाख तक खर्च करती है वहां सरकार ही अपने बंगलों में सिर्फ उद्यानों पर ही 35-35 लाख खर्च कर देती है।